दिल्ली में कोरोना संक्रमण 24 घंटे में 4483 नए कोरोना मामले, 28 लोगों की गई जान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली में कोरोना संक्रमण 24 घंटे में 4483 नए कोरोना मामले, 28 लोगों की गई जान

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को दिल्ली में कोरोना

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को दिल्ली में कोरोना के करीब 4500 नए मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 18.23 लाख के पार पहुंच गया है। दिल्ली में आज कोरोना से 28 और मौतें हुईं। अगर एक्टिव केसों पर नजर डालें तो यह भी घटकर 25000 से नीचे आ गए हैं। इसके साथ ही अब यहां कंटेनमेंट जोन की संख्या 39,869 हो गई है।
इस सप्ताह औसतन हर दिन 56 हजार से ज्यादा टीके लगाए गए
कोरोना संक्रमण को रोकने में सबसे बड़ी भूमिका कोरोना के टीके की रही है. बता दें कि इस सप्ताह औसतन हर दिन 56 हजार 920 शॉट लगाए गए। वहीं सरकार के CoWin पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार, 23 जनवरी को समाप्त हुए पिछले सप्ताह के दौरान औसतन 90,017 खुराक और 16 जनवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान औसतन 1,48,096 खुराक दी गईं।
अब तक दो लाख से ज्यादा लोगों को दिए प्रिकॉशन डोज
शुक्रवार को हुए टीकाकरण में 10 हजार 639 प्रिकॉशन डोज दी गई। वहीं 10 जनवरी से शुरू हुए अभियान के तहत अब तक  2 लाख 58 हजार 793 प्रिकॉशन डोज दी जा चुकी है। वहीं जिला अधिकारियों का कहना है कि उन्हें आने वाले महीनों में एहतियाती खुराक की संख्या बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि जो लोग पात्र थे उनमें से कई मौजूदा लहर के दौरान संक्रमित थे। वहीं सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, संक्रमण के तीन महीने बाद ही टीका लगवाना चाहिए।  दिल्ली में करीब 2.4 लाख स्वास्थ्यकर्मी, 3.5 लाख फ्रंटलाइन वर्कर और 60 साल से अधिक उम्र के 3.8 लाख लोग हैं, जो बूस्टर डोज के लिए पात्र हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।