दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6500 के करीब, स्वास्थ्य मंत्री ने आंकड़ों को छुपाने की बात को किया खारिज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6500 के करीब, स्वास्थ्य मंत्री ने आंकड़ों को छुपाने की बात को किया खारिज

अब तक राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6500 के करीब पहुंच चुका है। इस बीच दिल्ली के

राजधानी में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप लगातार जारी है। सरकार द्वारा हरसंभव प्रयास के बावजूद संक्रमितों की संख्या में इजाफा सामने आ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार अब तक राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6500 के करीब पहुंच चुका है। इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार कोरोना वायरस से संबंधित कोई आंकड़ा नहीं छुपा रही है।
स्वास्थ्य ने आज भाजपा नेता कपिल मिश्रा के आरोप और मीडिया में इस संबंध में आई रिपोर्टों को पूरी तरह खारिज तो नहीं किया लेकिन कहा कि कोरोना को लेकर सरकार कोई तथ्य नहीं छुपा रही है। दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री मिश्रा ने आरोप लगाया था कि दिल्ली सरकार कोरोना से मरने वालों की संख्या कम बता रही है और मीडिया रिपोर्टों में भी मृतकों की संख्या छिपाने की बात कही गई थी।

कांग्रेस ने मोदी सरकार साधा निशाना, कहा- प्रवासी मजदूरों की मौत पर मगरमच्छ के आंसू बहा रहा है केंद्र

जैन ने कहा कि “हम मरीजों का आंकड़ा नहीं छुपा रहे।कोरोना का कोई पॉजिटिव केस आता है तो उसे कोई छुपा नहीं सकता। रिपोर्ट आने के बाद केंद्र और राज्य सरकार दोनों को बताना होता है। आंकड़े छिपाने होते तो दिल्ली में एक दिन पहले रिकार्ड 448 केस के बारे में जानकारी क्यों देते?” उन्होंने कहा कि संबंधित अस्पतालों से जानकारी मांगी गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद इसकी जानकारी दे दी जायेगी।
बता दें कि दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 338 नए मामले सामने आए और कुल संक्रमित 6328 हो गए। गुरुवार को रिकार्ड 448 मामले आए थे। शुक्रवार को दो मरीजों की मृत्यु से वायरस से मरने वालों की संख्या 68 हो गई। इससे पहले चार दिनों में संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं हुई थी। पिछले 24 घंटों में रिकार्ड 89 मरीज ठीक हुए और वायरस से स्वस्थ होने वालों की संख्या 2020 हो गई। राजधानी में कोरोना के फिलहाल 4230 सक्रिय मामले हैं जिनमें से 91 आईसीयू और 17 वेंटिलेटर पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।