कोरोना ने लगाया Christmas पर ग्रहण, फीकी पड़ी त्यौहार की रौनक, श्रद्धालुओं ने व्यक्त की नाराजगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोरोना ने लगाया Christmas पर ग्रहण, फीकी पड़ी त्यौहार की रौनक, श्रद्धालुओं ने व्यक्त की नाराजगी

देशभर में क्रिसमस का त्यौहार मनाया जा रहा है वहीं दिल्ली में नए वेरिएंट ओमीक्रोन समेत कोरोना के

 देशभर में क्रिसमस का त्यौहार मनाया जा रहा है वहीं दिल्ली में नए वेरिएंट ओमीक्रोन समेत कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होने के चलते श्रद्धालुओं को पाबंदियों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली के पवित्र महागिरजाघर के बाहर सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार लगनी शुरू हो गई, लेकिन इजाजत न मिलने का कारण कइयों को मायूस होना पड़ रहा है।
श्रद्धालुओं ने नाराजगी भी व्यक्त की 
चर्च में इजाजत न मिलने के बाद कई श्रद्धालु बाहर से ही दर्शन कर वापस जा रहे हैं, नाराजगी भी व्यक्त कर रहे हैं। रामबीर सिंह सुबह चर्च दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने बताया कि, हम लोग सुबह दर्शन करने आये लेकिन यहां अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। हमें नहीं पता था कि रजिस्ट्रेशन हो रहा है। हम हर रविवार यहां दर्शन करने आते हैं लेकिन आज स्पेशल दिन होने के चलते नहीं जा पा रहे।
श्रद्धालुओं को सिर्फ एक घण्टे ही अंदर रहने की इजाजत है
दरअसल चर्च में दर्शन करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा, उनमें भी सिर्फ 200 लोगों को ही इजाजत थी, जिन लोगों को इजाजत मिली है सिर्फ वही अंदर चर्च जा पाएंगे। हालांकि श्रद्धालुओं को सिर्फ एक घण्टे ही अंदर रहने की इजाजत है।दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने गुरुवार को आदेश जारी कर कहा कि, क्रिसमस वाले दिन चर्च प्रार्थना के लिए खुले रहेंगे। इसके साथ ही दिल्ली में मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च को बंद करने का कोई आदेश जारी नहीं हुआ है।क्रिसमस के मौके पर गिरजाघर श्रद्धालुओं के लिए खुले रहेंगे, बशर्ते धार्मिक स्थलों को कोविड नियमों का पालन करना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि वहां भीड़ एकत्रित न हो। इससे पहले आदेश के मुताबिक क्रिसमस और नए साल के जश्न पर पाबंदी लगा दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।