दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर जारी है। संक्रमितों का आंकड़ा दिन पर दिन लगातार तेजी से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,412 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 1.60 लाख के पार पहुंच गया है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 4,284 हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में 14 और मरीजों की मौत हो गयी। दिल्ली सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में 13,345 रैपिड एंटीजन परीक्षण किए गए और 6,090 आरटीपीसीआर व अन्य परीक्षण किए गए। नगर में 1,412 नए मामलों के साथ कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या अब 1,60,016 हो गयी है।
बुलेटिन के अनुसार अभी 11,594 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं जबकि 1,44,138 मरीज या तो ठीक हो चुके हैं या वे शहर से बाहर चले गए हैं। नगर में अभी निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 591 है। इस बीच एक संबंधित घटनाक्रम में बैंक्वेट हॉल में चल रहे कोविड केंद्रों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है।
बताते चले कि देशभर में कोरोना का विस्फोट जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों का आंकड़ा 29,75,701 तक पहुंच गया है और 55,794 लोग की जान जा चुकी है। वहीं, इस वायरसे से अब तक 22,22,577 लोग ठीक हो चुके हैं।