दिल्ली में कोरोना का कहर : LG ऑफिस में महामारी ने दी दस्तक, 13 कर्मचारियों में हुई संक्रमण की पुष्टि - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली में कोरोना का कहर : LG ऑफिस में महामारी ने दी दस्तक, 13 कर्मचारियों में हुई संक्रमण की पुष्टि

कोरोना का प्रकोप बड़े-बड़े कार्यालयों में भी देखा जा रहा है। इस बीच मंगलवार को दिल्ली के उपराज्यपाल

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (कोविड-19) की विकरालता दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। वैश्विक माहमारी की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस खतरनाक वायरस से राजधानी में संक्रमितों के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। इस बीच कोरोना का प्रकोप बड़े-बड़े कार्यालयों में भी देखा जा रहा है। इस बीच मंगलवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के कार्यालय के 13 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
कुछ कर्मचारियों के कोरोना रिपोर्ट का इंतजार 
उपराज्यपाल कार्यालय ने इस बात की जानकारी दी  है। सावधानियां बरतते हुए कार्यालय में काम कर रहे सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट होना है।  जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने कई लोगों का सैंपल लिया है जिसकी रिपोर्ट जल्द ही आने वाली है। बता दें कि इससे पहले 28 मई को एलजी ऑफिस में तैनात एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जिसके बाद अन्य 40 लोगों के  टेस्ट किए गए थे।
दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार के पार 
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 990 नए मामले सामने आए हैं। 990 नए मामलों के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,834 तक पहुंच गई है। वहीं, वायरस से मरने वालों की संख्या 523 तक पहुंच गई है। अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि 11,565 लोग अब भी संक्रमित हैं वहीं 8,746 मरीज उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। गौरतलब है कि दिल्ली में रविवार को एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 1,295 मामले सामने आए थे।

कांग्रेस का केंद्र पर वार, कहा- MSP की घोषणा से नहीं, फसल की खरीद में है किसान का फायदा

CM ने दिल्लीवासियों से की चिंता न करने की अपील 
वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को एक बार फिर दिल्लीवासियों से चिंता न करने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में कोरोना मामलों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन  कोविड-19 के रोगियों के लिए चिकित्सा देखभाल के बारे में चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं।
उन्होंने कहा कि हमने कोरोना रोगियों के लिए पर्याप्त व्यवस्था की है। यदि आपके परिवार का कोई सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है, तो उन्हें आवश्यक चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी। हम कोरोना वायरस से चार कदम आगे हैं। दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन हमने बेड, आईसीयू और वेंटिलेटर की सारी व्यवस्था कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।