कोरोना महामारी : दिल्ली में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 1,893 तक पहुंची, शनिवार को 186 नए मामलों की पुष्टि - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोरोना महामारी : दिल्ली में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 1,893 तक पहुंची, शनिवार को 186 नए मामलों की पुष्टि

देश में कोरोना के मामलों में दूसरे स्थान पर बनी दिल्ली में पिछले तीन दिनों में कोरोना के

कोरोना के खिलाफ भारत समेत पूरी दुनिया जंग लड़ रहा है। देश में कोरोना से संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शनिवार को दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या 1893 तक पहुंच गई है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ ने शनिवार को दिल्ली वालों की चिंता में एकाएक इजाफा कर दिया और इस वायरस के 186 नए मामलों के बाद राजधानी में कुल संक्रमितो की संख्या 1893 पर पहुंच गई।
देश में कोरोना के मामलों में दूसरे स्थान पर बनी दिल्ली में पिछले तीन दिनों में कोरोना के कुल 148 मामले आए थे और उम्मीद बंधी थी मरकज के कारण संक्रमण प्रभावितों में बढ़ोतरी  के बाद आने वाले दिनों में कमी आएगी किंतु आज आए मामलों से चिंता होना स्वाभाविक है। हालांकि, पिछले दो दिन में दिल्ली में 10 पीड़ितों की भी मौत हो चुकी है और शनिवार को एक और संक्रमित की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 43 पर पहुंच गई है।
इसके अलावा दिल्ली में आज 134 संक्रमितों को छुट्टी मिली और अबतक 207 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। 50 वर्ष से कम आयु वर्ग के 10 नए मामलों के साथ इस वर्ग का कुल संक्रमण प्रभावित में 23.46 प्रतिशत है। सरकार की तरफ से आज विशेष आपरेशंस के पीड़ितों की संख्या अलग से नहीं दर्शाई गई। जहांगीरपुरी इलाके में आज एक ही घर के 26 मामले भी सामने आए हैं।
बताते चले कि देशभर में कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,792 तक पहुंच गई है जबकि 488 लोगों की मौत हो चुकी है। तो वहीं, इस वायरस से अबतक कुल 2015 लोग ठीक भी हो चुके हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।