कोरोना संकट : दिल्ली में मरीजों को घर में बैठे दो घंटे में मिलेगी ऑक्सीजन, डायल करें 1031 - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोरोना संकट : दिल्ली में मरीजों को घर में बैठे दो घंटे में मिलेगी ऑक्सीजन, डायल करें 1031

केजरीवाल ने कहा कि अगर किसी मरीज को होम आइसोलेशन में मेडिकल ऑक्सीजन की जरूरत है, तो हमारी

राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मरीजों को होम आइसोलेशन में डॉक्टरों की सिफारिश पर उनके घरों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मुहैया कराया जाएगा। यह सुनिश्चित करने के लिए कि होम आइसोलेशन में हर कोविड रोगी को घर पर ऑक्सीजन सिलेंडर दिया जाए, दिल्ली सरकार ने इस उद्देश्य के लिए एक ‘ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक’ (ओसीबी) स्थापित किया है।
केजरीवाल ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के हर 11 जिलों में एक ओसीबी होगा जो यह सुनिश्चित करेगा कि दो घंटे के अंदर कोविड रोगियों को ऑक्सीजन सांद्रता मिल रही है। हालांकि, ऑक्सीजन सिलेंडर केवल डॉक्टरों की सिफारिश पर दिए जाएंगे।
होम आइसोलेशन में लोगों की नियमित रूप से चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा निगरानी की जाएगी और अगर उन्हें घर पर ऑक्सीजन की आवश्यकता होगी तो दिल्ली सरकार इसे दो घंटे के अंदर मुहैया करवाएगी। कोविड रोगी, जिन्हें छुट्टी दे दी गई है जरूरत पड़ने पर उन्हें भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए जाएंगे।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली आज (शनिवार) से एक अत्यंत महत्वपूर्ण सेवा-ऑक्सीजन सांद्रक बैंक शुरू करेगी। “हर जिले में, 200 ऑक्सीजन सांद्रता वाला एक बैंक होगा। यह देखा गया है कि कोविड रोगियों को अकसर आईसीयू में भर्ती होने की आवश्यकता होती है, तब उन्हें जरूरत पड़ने पर मेडिकल ऑक्सीजन नहीं दी जाती है। कई मरीज कभी-कभी मर जाते हैं। हमने इन्हें स्थापित किया है। बैंकों को इन हमने इन अंतरालों को बंद करने के लिए बैंकों को स्थापित किया गया।”
केजरीवाल ने कहा कि अगर किसी मरीज को होम आइसोलेशन में मेडिकल ऑक्सीजन की जरूरत है, तो हमारी टीमें दो घंटे के अंदर उनके घर पहुंच जाएंगी। तकनीकी जानकारी से अवगत एक व्यक्ति, रोगी और उनके परिवारों की मदद करने के लिए टीम का हिस्सा होगा। जिन रोगियों को छुट्टी दे दी गई है लेकिन फिर भी उन्हें चिकित्सा ऑक्सीजन की आवश्यकता है, वे भी इन ऑक्सीजन सांद्रता का उपयोग कर सकते हैं। केजरीवाल ने कहा, ‘हमारे डॉक्टर मरीजों के ठीक होने तक उनके संपर्क में रहेंगे जिससे अगर उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़े तो समय पर कार्रवाई की जा सके।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।