देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर अभी भी बरकरार है। मामले रोजाना बढ़ते ही जा रहे हैं, जो कि काफी चिंता का विषय है। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 206 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 3,314 हो गई।
दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को लगातार तीसरे दिन इस वायरस से किसी की मौत होने का कोई नया मामला सामने नहीं आया। अधिकारियों ने कहा कि अब तक कुल 54 लोगों को मौत हो चुकी है।
इस महामारी के कारण जान गंवाने वाले 29 लोगों की आयु 60 साल या उससे अधिक थी जबकि 15 लोगों की उम्र 50 से 59 साल के बीच और 10 मृतकों की आयु 50 साल से कम थी। वहीं मुंबई में कोरोना वायरस के 393 नए मामले आए हैं. बीएमसी ने बताया कि मुंबई में कुल मरीजों की संख्या 5982 हो गई है. मंगलवार को मौत के 25 मामले सामने आने के साथ शहर में मृतकों की संख्या 244 हो गई.