दिल्ली में कोरोना वायरस एक बार फिर से पांव पसार रहा है। यहां कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़ने लगी है। करीब एक सप्ताह से कोरोना के नए मामलों में वृद्धि जारी है। आपको बता दे की बीते 24 घंटे में कोरोना के 944 मरीज ठीक हुए हैं, वहीं शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 1333 नए मामले आए लेकिन चिंताजनक यह है कि तीन मरीजों की मौत हो गई।। वहीं राजधानी दिल्ली में संक्रमण दर बढ़कर 8.39 प्रतिशत हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जून से लेकर अब तक कोरोना के कुल 48000 के लगभग मामले आ चुके हैं। वहीं बीते दो महीने में 100 से ज़्यादा मरीजों की मौत हो गई।