दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के केस, आज संक्रमण के 20 हजार से अधिक मामले आ सकते हैं सामने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के केस, आज संक्रमण के 20 हजार से अधिक मामले आ सकते हैं सामने

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा कि आज कोरोना वायरस संक्रमण के लगभग 20

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा कि आज कोरोना वायरस संक्रमण के लगभग 20 हजार नए मामले सामने आ सकते हैं और संक्रमण की दर 19 प्रतिशत के आसपास होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में अब तक वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से किसी की मौत नहीं हुई है। जैन ने कहा कि बृहस्पतिवार को संक्रमण से जिन मरीजों की मौत हुई वे पहले से अन्य रोगों से पीड़ित थे।
महामारी से मुकाबले के लिए दिल्ली सरकार पूरी तरह तैयार 
मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, “इस बार अस्पताल में कम संख्या में मरीज भर्ती हो रहे हैं और संक्रमण की गंभीरता भी कम है। दिल्ली में आज 19 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ लगभग 20 हजार मामले सामने आ सकते हैं।” उन्होंने कहा कि महामारी से मुकाबले के लिए दिल्ली सरकार पूरी तरह तैयार है और संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए अवसंरचना को मजबूत किया जा रहा है।
1641629485 56
प्रतिदिन लगभग एक लाख जांच की जा रही है
जैन ने कहा, “इस समय अस्पताल में कम संख्या में मरीज भर्ती हो रहे हैं। इससे पहले जब दिल्ली में 17 हजार मामले सामने आए थे, तब प्रतिदिन दो सौ से ज्यादा मौतें हो रही थीं लेकिन इस बार कम मरीजों की मौत हो रही है। लोग अन्य बीमारियों के इलाज के लिए अस्पताल आ रहे हैं और उनकी जांच में संक्रमण पाया जा रहा है।”
मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामले इसलिए अधिक सामने आ रहे हैं क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी में जांच ज्यादा हो रही है। उन्होंने कहा, “प्रतिदिन लगभग एक लाख जांच की जा रही है। इसलिए मामलों की संख्या जांच के अनुपात में है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।