कोरोना : नोएडा में कोरोना के 5 नए मामलों की पुष्टि, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 134 - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोरोना : नोएडा में कोरोना के 5 नए मामलों की पुष्टि, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 134

आधिकारिक बयान के अनुसार नोएडा में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 134 हो गई है। अब

देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस बीच, दिल्ली से सटे नोएडा में मंगलवार को कोरोना के 5 नए मामलों की पुष्टि हुई है। 5 नए मामलों के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 134 तक पहुंच गई है। आधिकारिक बयान के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 190 नमूनों की जांच की गई जिसमें से 185 रिपोर्ट नेगेटिव आई है बाकी 5 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जो पांच नए मरीज सामने आए हैं वे सभी सेक्टर 34, 50,15,93ए और बेगमपुर के निवासी है।
आधिकारिक बयान के अनुसार नोएडा में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 134 हो गई है। अब तक 79 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं। अब 55 कोरोना से संक्रमित मरीजों का नोएडा के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। गौतमबुद्धनगर में मंगलवार को 8 कोरोना से संक्रमित मरीज ठीक हो कर घर भेजे गए हैं, जिसमें चार मरीज शारदा अस्पताल से वहीं 1 मरीज जिम्स और 1 एसएसपीएचपीजीटीआई से ठीक हो कर घर भेजे गये हैं। इसके साथ ही नोएडा के 2 मरीज दिल्ली के अस्पताल में भर्ती थे जिन्हें मंगलवार को डिस्चार्ज किया गया है।
बताते चले कि देशभर में अब तक 29, 974 लोग कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं और 937 लोगों की इस वायरस की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। वहीं, 7,027 लोग इस वायरस से ठीक हो कर अपने घर लौट चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।