दिल्ली के देशबंधु गुप्ता रोड पर पालतू कुत्ते को खाना खिलाने को लेकर हुए विवाद में कथित तौर पर अपनी प्रेमिका को धमकाने के लिए एक व्यक्ति ने गोली चला दी, इस घटना क्रम में एक महिला घायल हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
आरोपी के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज
उन्होंने बताया कि जिस महिला को गोली लगी है वह आरोपी की कथित प्रेमिका की मां है। पुलिस के मुताबिक कि महिला की हालत स्थिर है और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।उन्होंने बताया कि आरोपी अभी फरार है पकड़ने की कोशिश जारी है। पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम करीब छह बजे मध्य दिल्ली के देश बंधु गुप्ता रोड इलाके में हुई।पुलिस उपायुक्त (मध्य) संजय सैनी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धारा और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।अधिकारी ने बताया कि आरोपी फरार है और उसके खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।