1,216 करोड़ की लागत से होगा पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का निर्माण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

1,216 करोड़ की लागत से होगा पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का निर्माण

NULL

पटना : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की आज हुई बैठक में बिहार के लिए प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 1.25 लाख करोड़ रुपये के पैकेज में से 1,216.90 करोड़ की लागत से पटना एयर पोर्ट के विस्तार और घरेलू टर्मिनल भवन के निर्माण तथा होटल पाटलिपुत्रा अशोक को राज्य सरकार को सौंपने की स्वीकृति देने पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने केन्द्र सरकार का आभार जताया है।

गौरतलब है कि नए टर्मिनल भवन के निर्माण के बाद पटना एयरपोर्ट का यात्री वहन क्षमता प्रतिवर्ष 7 लाख से बढ़ कर 45 लाख हो जायेगी। टर्मिनल भवन का एरिया 18,650 वर्गमीटर बेसमेंट के साथ बढ़ कर 65,155 वर्गमीटर हो जायेगा तथा यात्रियों को वर्ल्ड क्लास सुविधा उपलब्ध कराने में सहूलियत होगी। वहीं, केन्द्र सरकार की विनिवेशीकरण योजना के अन्तर्गत पटना स्थित आईटीडीसी के होटल पाटलिपुत्रा अशोक को राज्य सरकार को सौंपने का निर्णय लिया गया है।

होटल के साथ राज्य सरकार को उसकी डेढ़ एकड़ जमीन भी मिलेगी। ज्ञातव्य हो कि वर्ष 1973 में बिहार सरकार ने भारत सरकार के पर्यटन विभाग को निःशुल्क डेढ़ एकड़ जमीन विभिन्न शर्त्तों के अधीन लीज पर दिया था। इस होटल को पुनर्मूल्यांकित लागत 13 करोड़ में बिहार सरकार को सौंपा जायेगा। मालूम हो कि इसके पहले रेलवे से दीघा-आर ब्लॉक रेल लाइन की 71 एकड़ जमीन बिहार को मिल चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।