ट्विटर से गायब हुई कांग्रेस के सोशल मीडिया विंग की प्रमुख दिव्या स्पंदाना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ट्विटर से गायब हुई कांग्रेस के सोशल मीडिया विंग की प्रमुख दिव्या स्पंदाना

माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर एटदरेटदिव्यास्पंदाना को सर्च करने पर लिखकर आता है, ‘सॉरी, दैट पेज डजंट एग्जिस्ट’ (माफ कीजिए,

लोकसभा चुनाव परिणामों की घोषणा के कुछ दिनों बाद ही कांग्रेस के सोशल मीडिया विंग की प्रमुख दिव्या स्पंदाना का ट्विटर अकाउंट प्लेटफॉर्म से गायब है। दिव्या भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना बनाने के लिए जानी जाती रही हैं। माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर एटदरेटदिव्यास्पंदाना को सर्च करने पर लिखकर आता है, ‘सॉरी, दैट पेज डजंट एग्जिस्ट’ (माफ कीजिए, यह पेज उपलब्ध नहीं है।)। 
1559460276 spandana
उनके ट्विटर अकाउंट के नदारद होने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। स्पंदाना कांग्रेस की उन नेताओं में शामिल हैं जो ट्विटर पर भााजपा नेताओं पर तीखे हमले करती थीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।