निवेशक सम्मेलन पर कांग्रेस का रवैया राज्य व विकास विरोधी : भाजपा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

निवेशक सम्मेलन पर कांग्रेस का रवैया राज्य व विकास विरोधी : भाजपा

देहरादूनअगले महीने यहां प्रस्तावित निवेशक सम्मेलन पर पूर्व मुख्यमंत्री सहित अन्य कांग्रेस नेताओं द्वारा लगातार की जा रही

देहरादून अगले महीने यहां प्रस्तावित निवेशक सम्मेलन पर पूर्व मुख्यमंत्री सहित अन्य कांग्रेस नेताओं द्वारा लगातार की जा रही कथित नकारात्मक बयानबाजी की आलोचना करते हुए भाजपा ने आज कहा कि कांग्रेस का रवैया राज्य और विकास विरोधी है । भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख देवेन्द्र भसीन ने यहां जारी एक बयान में कहा कि कांग्रेस सत्ता में रहते हुए तो खुद कुछ नहीं कर पायी लेकिन वर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा प्रदेश के विकास की दृष्टि से किये जा रहे एक बड़े कार्य (इन्वेस्टर्स समिट) के बारे में नकारात्मक बातें कर रहे हें ।

भाजपा के लिए विकास के मुद्दे को राजनीति से हमेशा ऊपर बताते हुए भसीन ने कहा कि उत्तराखण्ड में औद्यौगिक विकास तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी द्वारा उत्तराखण्ड को विशेष राज्य का दर्जा व औद्यौगिक पैकेज देने के कारण हुआ जबकि उस समय प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी । हालांकि, उन्होंने कहा कि केन्द्र में कांग्रेस के सत्तारूढ होने के बाद उत्तराखण्ड का विकास ठप हो गया और कोई भी नया कार्य राज्य के लिये नहीं किया गया। इसके बाद प्रदेश में भी पुनः कांग्रेस सरकार के आने के बाद विकास कार्य पूरी तरह ठप हो गये और कई उद्योग राज्य से चले गये।

उन्होंने कहा कि अब मुख्यमंत्री रावत प्रदेश के विकास के लिये सतत प्रयास कर रहे हैं और उसी क्रम में सात और आठ अक्टूबर को देहरादून में इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया है जिसका उद्घाटन करने प्रधानमंत्री आ रहे हैं। उत्तराखण्ड के विकास में महत्वपूर्ण सिद्ध होने वाली इस मीट के लिए मुख्यमंत्री स्वयं देश और विदेश में विभिन्न निवेशकों तथा फिल्म निर्माण से जुडे लोगों से मुलाकात कर उन्हें उत्तराखण्ड में निवेश करने के लिये आमंत्रित कर रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।