कांग्रेस की नयी इकाई असहमति की आवाज को मंच मुहैया कराएगी  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस की नयी इकाई असहमति की आवाज को मंच मुहैया कराएगी 

अहमदाबाद : कांग्रेस की हाल में गठित इकाई ‘सिविक एंड सोशल आउटरीच सेल’ 2019 के आम चुनाव से

अहमदाबाद : कांग्रेस की हाल में गठित इकाई ‘सिविक एंड सोशल आउटरीच सेल’ 2019 के आम चुनाव से पहले सामाजिक कार्यकर्ताओं और एनजीओ की ‘‘असहमति की आवाजों’’ को मंच मुहैया कराएगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री ने यहां रविवार को कहा कि पार्टी नागरिक समाज समूहों की ओर से उठाये गए कुछ मुद्दों को अपने घोषणापत्र में शामिल कर सकती है और सामाजिक कार्यकर्ताओं को टिकट देने पर भी विचार कर सकती है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गत 17 सितम्बर को गुजरात से राज्यसभा सदस्य मिस्त्री को नवगठित प्रकोष्ठ का अध्यक्ष नियुक्त किया था।

मिस्त्री ने कहा कि नवगठित प्रकोष्ठ का उद्देश्य नागरिक समाज समूहों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और एनजीओ से सम्पर्क करना और यह सुनिश्चित करना है कि सरकार उनकी आवाजें नहीं दबाये। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि इकाई जल्द ही गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, ओड़िशा, बिहार और उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के सामाजिक कार्यकर्ताओं और एनजीओ से सम्पर्क करेगी ताकि उनकी समस्याएं समझी जा सकें।

उन्होंने कहा, ‘‘किसानों और अन्य कमजोर वर्गों के लिए काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों की असहमति की आवाजों को दबाने के प्रयास किये जा रहे हैं। नवगठित प्रकोष्ठ का गठन इसलिए किया गया है ताकि वे अपने विचार बिना किसी भय के रख सकें।’’ पाटीदार आरक्षण आंदोलन नेता हार्दिक पटेल को यहां एक सार्वजनिक स्थल पर अनशन की अनुमति नहीं देने का उल्लेख करते हुए मिस्त्री ने कहा कि सत्ताधारी भाजपा सत्ता का दुरूपयोग कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।