कांग्रेस ने AAP पर साधा निशाना, कहा- केजरीवाल ने दलितों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर चलाई झाड़ू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस ने AAP पर साधा निशाना, कहा- केजरीवाल ने दलितों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर चलाई झाड़ू

कांग्रेस ने दिल्ली नगर निगम चुनाव के प्रचार अभियान के आखिरी दिन शुक्रवार को आरोप लगाया कि दिल्ली

कांग्रेस ने दिल्ली नगर निगम चुनाव के प्रचार अभियान के आखिरी दिन शुक्रवार को आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी ने दलितों एवं अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर झाड़ू चला दी है।पार्टी के दिल्ली प्रभारी अजय कुमार, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी और दिल्ली इकाई के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने दलितों, अल्पसंख्यकों एवं महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर केजरीवाल को घेरा।
कुमार ने कहा कि दिल्ली में जब भी अल्पसंख्यकों और दलितों से जुड़े विषय आए, उन पर केजरीवाल ने चुप्पी साध ली।उन्होंने कहा, ‘‘चाहे सीएए विरोधी आंदोलन हो, बिल्कीस बानो का मामला हो या फिर दिल्ली में दंगों का मामला हो, केजरीवाल चुप रहे। उनका व्यवहार भाजपा और आरएसएस की ही तरह रहा है।’’कुमार ने आरोप लगाया कि केजरीवाल के कई चेहरे हैं जो वह समय के हिसाब से बदलते रहते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई, ‘‘दिल्ली में कांग्रेस के पक्ष में लहर है और इस बार उसका महापौर बनेगा।’’
अनिल चौधरी ने आरोप लगाया, ‘‘दिल्ली में दलितों से जुड़ी योजनाओं के लिए आवंटन में केजरीवाल ने कटौती कर दी। शीला दीक्षित की सरकार के समय दलित बस्तियों के विकास के लिए अलग आवंटन होता था, केजरीवाल ने उसे भी खत्म कर दिया।’’उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना काल के समय निजामुद्दीन के मरकज को लेकर केजरीवाल ने जो टिप्पणियां कीं, उसे कोई भूला नहीं है। केजरीवाल ने शाहीन बाग आंदोलन के खिलाफ बयान दिए।’’
चौधरी ने आरोप लगाया, ‘‘केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने दलितों एवं अल्पसंख्यकों के अधिकाररों पर झाड़ू चला दी है।’’झाड़ू आम आदमी पार्टी का चुनाव चिन्ह है।कांग्रेस के अनुसूचित विभाग के प्रमुख राजेश लिलोठिया ने कहा, ‘‘दिल्ली में फिलहाल एमसीडी का मतलब ‘मलेरिया, चिकनगुनिया और डेंगू’ है। लेकिन मौका मिलने पर हम इसे ‘मेरी चमकती दिल्ली’ बनाएंगे।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।