दिल्ली पुलिस की इजाजत के बिना कांग्रेस ने शुरु किया सत्याग्रह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली पुलिस की इजाजत के बिना कांग्रेस ने शुरु किया सत्याग्रह

दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस को राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ राजघाट पर सत्याग्रह

दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस को राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ राजघाट पर सत्याग्रह करने की अनुमति नहीं दी  गई है। दिल्ली पुलिस ने एक पत्र में कहा कि कानून-व्यवस्था और यातायात संबंधी कारणों से इस अनुरोध को खारिज किया गया और राजघाट में एवं इसके आसपास सीआरपीसी की धारा 144 के तहत आदेश दिए गए है।
सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने  मीडिया को बताया कि सत्याग्रह की अनुमति नहीं दी गई है और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। इससे पहले, कांग्रेस ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में रविवार को सभी राज्यों और जिला मुख्यालयों में महात्मा गांधी की प्रतिमाओं के सामने एकदिवसीय सत्याग्रह करने की घोषणा की थी।
1679809694 dertg
मोदी के उपनाम संबंधित बयान को लेकर की लोकसभा सदस्यता की रद्द
केरल की वायनाड सीट से लोकसभा सदस्य राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत द्वारा 2019 के मानहानि के एक मामले में दो साल जेल की सजा सुनाये जाने के मद्देनजर शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहरा दिया गया। लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि उनका अयोग्यता संबंधी आदेश 23 मार्च से प्रभावी होगा। उल्लेखनीय है कि सूरत की एक अदालत ने यह फैसला मोदी उपनाम  संबंधी टिप्पणी को लेकर दिया था। 
1679809600 dsfgb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।