भारत की राजधानी दिल्ली के गोकलपुरी इलाकें में कुछ दिन पहले झुग्गी बस्ती में अचानक आग लग गई जिससे की कई लोगों को अपने घरों से बेघर हो गए हालांकि इस घटना पर राज्यसभा में चिंता जताते हुए कांग्रेस के एक सदस्य ने झुग्गीवासियों को मुफ्त में फ्लैट दिए जाने की मांग की।
दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में पिछले दिनों झुग्गी बस्ती में आग लगने की घटना पर मंगलवार को राज्यसभा में चिंता जताते हुए कांग्रेस के एक सदस्य ने झुग्गीवासियों को मुफ्त में फ्लैट दिए जाने की मांग की।उच्च सदन में शून्यकाल के दौरान कांग्रेस पार्टी के शक्ति सिंह गोहिल ने गोकुलपुरी इलाके में पिछले दिनों झुग्गी बस्ती में आग लगने का मुद्दा उठाया।
उन्होंने कहा कि आग लगने की इस दर्दनाक घटना में सात लोगों की जान चली गई तथा कई लोग घायल हो गए। उन्होंने कहा ‘‘एक समय था जब झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों को मुफ्त में फ्लैट दिए जाते थे। ये लोग अत्यंत गरीब होते थे। अब ऐसा नहीं है और अब कहा जाता है कि पहले झुग्गी खाली करें, फिर 35,000 रुपये जमा करें, हलफनामा दें और फिर बतौर किश्त एक लाख रुपये दें।’’
उन्होंने कहा ‘‘झुग्गी- झोपड़ी में रहने वाला गरीब व्यक्ति कहां से यह सब कर पाएगा ? ’’गोहिल ने कहा कि ये लोग झुग्गियों में रहते ही इसीलिए हैं क्योंकि ये अत्यंत गरीब हैं और अपना मकान इनके लिए सपना होता है। उन्होंने झुग्गी वासियों को मुफ्त में फ्लैट देने की मांग की।उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली के कुछ इलाके ऐसे हैं जहां आग लग जाने की स्थिति में दमकल वाहन नहीं पहुंच पाएंगे, इसलिए समय रहते इंतजाम जरूरी है।