दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 5 उम्मीदवारों की चौथी सूची - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 5 उम्मीदवारों की चौथी सूची

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की चौथी लिस्ट।

Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोरों-शोरों से तैयारियां कर रही है। इसी बीच कांग्रेस ने 5 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट बुधवार (15 जनवरी) की रात को जारी की। पार्टी ने बवाना से सुरेंद्र कुमार, रोहिणी से सोमेश गुप्ता, करोल बाग से राहुल धानक, तुगलकाबाद से वीरेंद्र बिधूड़ी और बदरपुर से अर्जुन भड़ाना को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने 70 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए अब तक कुल 68 उम्मीदवार घोषित कर दिए है।

तीसरी लिस्ट में 16 उम्मीदवारों का नाम

दिल्ली विधानसभा के लिए कांग्रेस ने तीसरी लिस्ट में 16 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था। जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ को पटेल नगर से टिकट दिया है। कांग्रेस ने 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए अब तक कुल 63 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। इससे पहले दो अलग-अलग सूचियों में कुल 47 प्रत्याशी घोषित किए गए थे।

दूसरी लिस्ट में 26 नामों का ऐलान

इससे पहले कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट में 26 नामों का ऐलान किया था। कांग्रेस ने जंगपुरा फरहाद सूरी को टिकट दिया है। ये आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सीट है। इसके अलावा सीमापुरी से राजेश लिलोठिया, उत्तम नगर से मुकेश शर्मा और बिजवासन से देवेंद्र सहरावत चुनाव लड़ेंगे।

पहली लिस्ट में थे 21 उम्मीदवारों के नाम

इससे पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। कांग्रेस ने नरेला से अरुणा कुमारी, बुराड़ी से मंगेश त्यागी, आदर्श नगर से शिवांक सिंघल, बादली से देवेंद्र यादव, सुल्तानपुर माजरा से जय किशन, नागलोई जाट से रोहित चौधरी, सलीमगढ़ से प्रवीन जैन को टिकट दिया है। वहीं, वजीरपुर से रागिनी नायक, सदर बाजार से अनिल भारद्वाज, चांदनी चौक से मुदित अग्रवाल, बल्लीमारान से हारून यूसुफ को टिकट दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।