उग्र हुए कांग्रेसी, टायरों में लगाई आग, सुरजेवाला बोले- गुंडागर्दी पर उतर आई है मोदी सरकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उग्र हुए कांग्रेसी, टायरों में लगाई आग, सुरजेवाला बोले- गुंडागर्दी पर उतर आई है मोदी सरकार

नेशनल हेराल्ड अखबार से जुडे़ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच एजेंसी की राहुल गांधी से तीसरे राउंड की

राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में ED दफ्तर के अंदर पूछताछ जारी है, वहीं जांच एजेंसी के दफ्तर के बाहर कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन उग्र हो चला है। इस बीच पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि बीजेपी, मोदी सरकार और दिल्ली पुलिस गुंडागर्दी पर उतर आई है।
दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टायरों में आग लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए सड़क पर धरने पर बैठ गए हैं। उस दौरान नेताओं और पुलिस के बीच झड़प की खबरें भी सामने आईं।
1655281296 congress 1
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी, मोदी सरकार और दिल्ली पुलिस अब गुंडागर्दी पर उतर आई है, AICC के कार्यालय में घुस कर कार्यकर्ताओं और नेताओं को मारना पीटना संयम की सब हदें पार कर गई है। दिल्ली पुलिस के कठपुतली अधिकारी भी जान लें कि ये याद रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि हम गांधीवादी, शांतिप्रिय और अहिंसक हैं। आप अगर नेमप्लेट उतार कर दफ्तर के दरवाजे तोड़ कर गुंडागर्दी करेंगे तो फिर ये मत समझिए कि कांग्रेस के कार्यकर्ता चुप बैठे रहेंगे। हमें जवाब देना भी आता है। नेशनल हेराल्ड अखबार से जुडे़ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच एजेंसी की राहुल गांधी से  तीसरे राउंड की पूछताछ जारी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।