कांग्रेस ने पीएम मोदी की 'हग डिप्लोमेसी' का उड़ाया मजाक, ट्वीट किया VIDEO - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस ने पीएम मोदी की ‘हग डिप्लोमेसी’ का उड़ाया मजाक, ट्वीट किया VIDEO

NULL

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के दिल्ली पहुंचने पर पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर एयरपोर्ट गले लगाकर नेतन्याहू का स्वागत किया। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को गले लगाने का कांग्रेस पार्टी ने मोदी की ‘हग डिप्लोमेसी’ का मजाक उड़ाया है।

पार्टी ने अपने ऑफिश्यिल ट्विटर अकाउंट से वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलग-अलग नेताओं से मिलने और उनको गले लगाने की तस्वीरें लगाई गई है। इस वीडियो के पोस्ट करने पर बीजेपी ने जवाब देते हुए पूछा है, ‘क्या कांग्रेस भारतीय परंपरा नहीं जानती है?

बीजेपी नेता और लोकसभा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा है कि कांग्रेस ने भारतीय परंपरा का मजाक उड़ाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राजनीतिक रूप से दिवालिया हो चुकी है। आपको बता दें कि इससे पहले नवंबर महीने में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कुछ इस तरह ही पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती को लेकर तंज कसा था।

25 नवंबर को मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद के जेल से रिहा होने पर पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती पर को लेकर निशाना साधा था। राहुल गांधी ने कहा था कि पीएम मोदी को अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को और गले लगाने की जरूरत है। मोदी और ट्रंप के गले मिलने को राहुल गांधी ने ‘हगफ्लोमेसी’ (#Hugplomacy) बताया था।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।