ये साल राजनीति के नज़रिये से काफी अहम होने वाले है 2024 के लोकसभाचुनाव का सेमीफाइलन 2023 के विधानसभा चुनाव से साबित हो सकते है। इस साल के अंत में राजस्थान ,छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में विधानसभा के लिए मतदान हो सकते है। जिन्हे 2024 के लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। इन चुनाव को जीत कर कुछ नहीं तो आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आत्मविश्वास मिलेगा। सभी राजनीतिक दलों की उच्च स्तरीय बैठकों का दौर भी शुरू हो गया। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं ने दिल्ली में एआईसीसी कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की।
बैठक में पार्टी के बड़े नेता शामिल
बैठक में कोंग्रस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल जैसे पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। बैठक के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का नारा दिया जिसका अर्थ है नया छत्तीसगढ़ बनाएंगेउन्होंने कहा कि यह सिर्फ कांग्रेस का नारा नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की प्रगति और सामाजिक न्याय का लक्ष्य है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्विटर पर कहा
‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’
ये हमारे लिए केवल कोई नारा नहीं है, छत्तीसगढ़ की उन्नति व सामाजिक न्याय के लिए एक ध्येय है।
छत्तीसगढ़ की जनता और कांग्रेस पार्टी में उनका अटूट विश्वास, विकास की अविरल धारा को आगे बढ़ाता रहेगा।
हम मिलकर काम करेंगे और छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन में… pic.twitter.com/9zifeUekMm
— Mallikarjun Kharge (@kharge) June 28, 2023
यह हमारे लिए सिर्फ एक नारा नहीं है, यह छत्तीसगढ़ की प्रगति और सामाजिक न्याय का लक्ष्य है। छत्तीसगढ़ के लोगों और कांग्रेस पार्टी में उनका अटूट विश्वास विकास की निरंतर धारा को आगे बढ़ाता रहेगा। हम साथ मिलकर काम करेंगे और छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन में बदलाव लाते रहेंगे।