कांग्रेस नेता ने CBI की कार्रवाई का किया स्वागत, आप सरकार को कहा- पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस नेता ने CBI की कार्रवाई का किया स्वागत, आप सरकार को कहा- पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त

अलका लाम्बा ने कहा कि दिल्ली की आप की सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी है।

अलका लाम्बा ने कहा कि दिल्ली की आप की सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी है। उसके मंत्री रहे सत्येंद जैन तिहाड़ जेल में बंद हैं लेकिन वह नाबालिक के साथ दुष्कर्म के आरोपी से मसाज कराते वीडियो में दिखाई देते हैं, जेल से बाहर का भोजन उन्हें खाने को मिलता है और सारी सुख सुविधाएं जेल मंत्री होने के नाते दी जाती हैं।अब इसी पार्टी के प्रमुख नेता एवं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोसदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। दिल्ली के उपराज्यपाल जैसे ही दिल्ली की शराब नीति पर सक्रिय होते हैं तो ‘आप’ तुरंत शराब नीति को वापस लेने का काम करती है।
1678445412 um
सीबीआई की कार्रवाई को सही ठहराया
उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने सिसोदिया के खिलाफ पूरी जांच पड़ताल के बाद पुख्ता सबूत जुटाए और इसी आधार पर सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया है। उन्होंने खुशी जताई कि सीबीआई ने तिहाड़ जेल जाकर सिसोदिया से पूछताछ की और उन्हें आज गिरफ्तार किया है। शराब घोटाले की त्वरित जांच होनी चाहिए और अपराधियों को बचाने की कोशिश नहीं होनी चाहिए।
दिल्ली सरकार की शराब नीति को लेकर कसा तंज
प्रवक्ता ने कहा कि यह मामला गंभीर है और इस मामले को फास्ट ट्रैक में चलना चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी निकले। मामला फास्ट ट्रैक में चलेगा तो स्थिति साफ होगी। उनका कहना था कि यदि दिल्ली सरकार की शराब नीति सही थी तो फिर इसे वापस क्यों लिया गया। नीति सही होती तो इसे वापस लेने की अवश्यकता नहीं पड़ती लेकिन जैसे ही उपराज्यपाल ने इस मामले में फाइल बढाई तो केरजीवाल सरकार ने तुरंत शराब नीति वापस ले ली। इससे साफ है कि उन्होंने सीबीआई के डर से यह कदम उठाया है।
जांच से आप सरकार क्यों रही है डर
उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल और उनकी सरकार की शराब नीति सही होती और इस नीति में भ्रष्टाचार की जगह ईमानदारी होती तो मामले की जांच-पड़ताल होने देते और बताते कि वह सही थे और उनकी शराब नीति में कहीं कोई दोष नहीं था लेकिन उन्होंने डर के कारण तुरंत शराब नीति वापस लेने का ऐलान कर दिया।
आप नेताओं पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार गिनते हुए उन्होंने कहा कि इस सरकार ने अवैध नियुक्तियां की हैं। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रहते हुए उसके विधायक ने घोटाले किये हैं और इस मामले में इसी पार्टी का विधायक जेल में है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल पर अवैध नियुक्ति का मामला है और उन पर भ्रष्टाचार के आरोप तय हुए हैं।
1678445476 nimt

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।