सिसोदिया के खिलाफ CBI रेड पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का बड़ा बयान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिसोदिया के खिलाफ CBI रेड पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का बड़ा बयान

संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर बीजेपी (BJP) को समर्थन और कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने का

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित (Congress leader Sandeep Dikshit) ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) के खिलाफ सीबीआई (CBI) छापेमारी को लेकर बड़ा बयान दिया है। संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर बीजेपी (BJP) को समर्थन और कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस को हमेशा AAP और BJP के बीच एक समझौते पर संदेह था। आप पैसा कमा रही है, कांग्रेस को नुकसान पहुंचा रही है और बीजेपी का समर्थन कर रही है। अब उन्हें (बीजेपी) लगा होगा कि उन्हें उनकी (आप) अब और जरूरत नहीं है, इसलिए आप के सारे पाप सामने आ जाएंगे। लेकिन अब हम देखेंगे कि बीजेपी उनके साथ समझौता करती है या न्याय करती है। 

भ्रष्ट व्यक्ति खुद को कितना भी बेकसूर साबित कर ले, वह भ्रष्ट ही रहेगा : अनुराग ठाकुर

उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि अगर इसमें निष्ठा के साथ रेड पड़ती है और मामला चलता है तो आम आदमी पार्टी का कैबिनेट, उसका मुख्यमंत्री, उसका राष्ट्रीय अध्यक्ष कोई भी शायद ऐसा नहीं होगा जो जेल जाने से बच पाएगा। कांग्रेस नेता ने कहा, दिल्ली सरकार में पिछले 7-8 साल से जो हो रहा था, इसमें आश्चर्य ये है कि अब तक रेड क्यों नहीं पड़ी? आबकारी नीति, स्कूल बनाने में धांधली, शिक्षक भर्ती घोटाला, सिविल डिफेंस भर्ती घोटाला जिसमें भी आप देखेंगे तो उसमे 1 नहीं 10-10 छापे पड़ने चाहिए…।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की टीम पहुंची है। जांच एजेंसी की कई टीमें दिल्ली-एनसीआर में 10 जगहों पर एक साथ छापेमारी कर रही है। वहीं दिल्ली के अलावा 7 राज्यों के 21 स्थानों पर भी CBI का एक्शन जारी है। सूत्रों के अनुसार, सीबीआई जिन ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, उनमें दिल्ली के तत्कालीन आबकारी आयुक्त आरव गोपी कृष्ण का परिसर भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।