कांग्रेस नेता कर्ण सिंह बोले- सेब की ढुलाई करने वालों की सरकार को सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने चाहिए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस नेता कर्ण सिंह बोले- सेब की ढुलाई करने वालों की सरकार को सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने चाहिए

कर्ण सिंह ने कश्मीर में ट्रक चालकों की हत्या की निंदा करते हुए सरकार से शुक्रवार को अपील

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह ने कश्मीर में गैर स्थानीय श्रमिकों और ट्रक चालकों की हत्या की निंदा करते हुए सरकार से शुक्रवार को अपील की कि वह सेब की ढुलाई करने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए और अपराधियों को न्याय के दायरे में लाए। 

मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का पांच नवम्बर से हल्ला बोल

कर्ण सिंह ने कहा कि घाटी के बाहर रहने वाले श्रमिक और ट्रक चालक सेबों की ढुलाई में कश्मीर के लोगों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘मैं उन गैर स्थानीय श्रमिकों और ट्रक चालकों की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं जो कश्मीर के लोगों की मदद के लिए घाटी में आए थे। यह विडम्बना है कि देशभर के वे चालक जो सेबों को मंडियों तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं, उनकी हत्या की जा रही है और उनके ट्रकों को आग लगाई जा रही है।’’ 
उन्होंने कहा, ‘‘मैं सरकार से अपील करता हूं कि वह सेब की ढुलाई के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए और अपराधियों को जल्द से जल्द न्याय के दायरे में लाए।’’ केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा निरस्त करने का फैसला अगस्त में लिया था। तभी से आतंकवादी खासकर घाटी से बाहर से आने वाले ट्रक चालकों एवं श्रमिकों को निशाना बना रहे हैं। आतंकवादियों ने पश्चिम बंगाल के पांच श्रमिकों की कुलगाम जिले में मंगलवार को गोली मारकर हत्या कर दी थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।