कांग्रेस नेता जीतू पटवारी की फिसली जुबान बोले- अाप मेरा ध्यान रखना, पार्टी जाए तेल लेने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस नेता जीतू पटवारी की फिसली जुबान बोले- अाप मेरा ध्यान रखना, पार्टी जाए तेल लेने

NULL

भोपाल : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी के एक कथित वायरल वीडियो ने ऐन चुनाव के पहले प्रदेश में पार्टी की किरकिरी कर दी है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में श्री पटवारी कथित तौर पर लोगों से ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि लोग सिर्फ उनकी लाज रख लें, पार्टी गई तेल लेने। ये वीडियो इंदौर जिले के राऊ का बताया जा रहा है, जहां से श्री पटवारी विधायक हैं। श्री पटवारी प्रदेश में राहल गांधी के खासे करीबी माने जाते हैं।

मंदसौर में पुलिस गोलीबारी में किसानों की मौत के बाद राहुल गांधी के दौरे के दौरान उन्हें अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा कर लाने से श्री पटवारी देश भर में मीडिया की सुर्खियों में आ गए थे। हालांकि कांग्रेस अब यह कह कर बचाव की मुद्रा में आ गई है कि श्री पटवारी से दूसरे दलों के समर्थकों ने अपने दल की बात की थी, जिसके जवाब में उन्होंने ये बात कही।

कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद, गुप्ता ने कहा कि जनसंपर्क में अमूमन नेता सभी दलों के समर्थकों से मुलाकात करते हैं, श्री पटवारी से भी जनसंपर्क के दौरान संबंधित व्यक्ति ने दूसरे दल का समर्थक होने की बात कही, जिसके जवाब में उन्होंने उस समर्थक की पार्टी के संदर्भ में ये बात कही। श्री गुप्ता ने इस बात को पूरी तरह नकार दिया कि श्री पटवारी की ये टिप्पणी कांग्रेस के संदर्भ में थी। वहीं वीडियो वायरल होने ने भारतीय जनता पार्टी को पार्टी पर हमला बोलने का एक और अवसर दे दिया है।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि वीडियो ने उजागर कर दिया है कि कांग्रेस अब तक के अपने सबसे बुरे दौर में है। कार्यकारी अध्यक्ष को भी पार्टी की डूबती नैया का भान हो गया है और इसलिए वे लोगों से सिर्फ खुद का ध्यान रखने की अपील कर रहे हैं। कांग्रेस से जुड़ ये दूसरा वीडियो है, जिसने पार्टी को निशाने पर ला दिया है। इसके पहले पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह का भी एक कथित वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे लोगों से ये कहते हुए सुनाई दे रहे थे कि वे भाषण और प्रचार के लिए नहीं जाते क्योंकि उनके इस कदम से कांग्रेस के वोट कटते हैं। दिग्विजय सिंह के ही कार्यकाल में कांग्रेस विधायक रहीं कल्पना परुलेकर ने भी कल संवाददाताओं से ये कहते हुए सनसनी फैला दी थी कि श्री सिंह सही कह रहे हैं, उन्होंने प्रदेश का बंटाधार किया है, उनके भाषण और प्रचार करने से पार्टी के वोट कट जाते हैं। उन्होंने कहा कि ये सभी लोग जानते हैं, लेकिन दिग्विजय सिंह ने ये क्यों बोला, उन्हें ये सब बोलने की जरुरत ही नहीं थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।