कांग्रेस नेता सी वेणुगोपाल ने खेड़ा की गिरफ्तारी पर केंद्र सरकार घेरते हुए कहा - भारत 'बनाना रिपब्लिक' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस नेता सी वेणुगोपाल ने खेड़ा की गिरफ्तारी पर केंद्र सरकार घेरते हुए कहा – भारत ‘बनाना रिपब्लिक’

कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने बृहस्पतिवार को पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा

कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने बृहस्पतिवार को पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा को रायपुर जाने वाले विमान से नीचे उतारे जाने के बाद सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या भारत बनाना रिपब्लिक बन गया है। उन्होंने कहा कि खेड़ा को विमान से नीचे उतारा जाना निंदनीय है। बताया यहां जा रहा है कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के पिता पर टिप्पणी की थी, जिसके बाद आज असम पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल कांग्रेस ने इस कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।
1677147518 juy
बनाना रिपब्लिक शब्द का उपयोग किस तौर पर किया जाता है जानें
वेणुगोपाल ने मीडिया से कहा, ये चीजें जिस तरह से की जा रही हैं, उसकी हम निंदा करते हैं। हम सभी रायपुर पार्टी के महाधिवेशन के लिए जा रहे थे, अचानक से खेड़ा को विमान से नीचे उतार दिया गया और इसका कोई कारण नहीं बताया गया। उन्होंने कहा, यह सब कैसे हो सकता है, क्या भारत बनाना रिपब्लिक बन गया है? बनाना रिपब्लिक  शब्द का इस्तेमाल राजनीतिक और आर्थिक रूप से अस्थिर ऐसे देश के लिए किया जाता है, जिसकी अर्थव्यवस्था प्राकृतिक संसाधनों के निर्यात पर निर्भर हो और जहां सत्ता भ्रष्ट नेताओं एवं छोटे समूहों के हाथ में होती है।
1677147586 guk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।