कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने बृहस्पतिवार को पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा को रायपुर जाने वाले विमान से नीचे उतारे जाने के बाद सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या भारत बनाना रिपब्लिक बन गया है। उन्होंने कहा कि खेड़ा को विमान से नीचे उतारा जाना निंदनीय है। बताया यहां जा रहा है कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के पिता पर टिप्पणी की थी, जिसके बाद आज असम पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल कांग्रेस ने इस कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।
बनाना रिपब्लिक शब्द का उपयोग किस तौर पर किया जाता है जानें
वेणुगोपाल ने मीडिया से कहा, ये चीजें जिस तरह से की जा रही हैं, उसकी हम निंदा करते हैं। हम सभी रायपुर पार्टी के महाधिवेशन के लिए जा रहे थे, अचानक से खेड़ा को विमान से नीचे उतार दिया गया और इसका कोई कारण नहीं बताया गया। उन्होंने कहा, यह सब कैसे हो सकता है, क्या भारत बनाना रिपब्लिक बन गया है? बनाना रिपब्लिक शब्द का इस्तेमाल राजनीतिक और आर्थिक रूप से अस्थिर ऐसे देश के लिए किया जाता है, जिसकी अर्थव्यवस्था प्राकृतिक संसाधनों के निर्यात पर निर्भर हो और जहां सत्ता भ्रष्ट नेताओं एवं छोटे समूहों के हाथ में होती है।