18 सीटों से 10 संभावित प्रत्याशियों को कांग्रेस ने चुनावी तैयारी का किया इशारा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

18 सीटों से 10 संभावित प्रत्याशियों को कांग्रेस ने चुनावी तैयारी का किया इशारा

विश्वास करके भी फार्म खरीदते हैं, लिहाजा उन प्रत्याशियों के आस्था का सम्मान करते हुए उन्हें अंदर ही

रायपुर : भले ही कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी के नामों का औपचारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन जिन्हें टिकट दिया जाना है, उन्हें तैयारी के लिए इशारा कर दिया गया है। बुधवार तक करीब 9 प्रत्याशियों को ये बता दिया गया है, वो अपनी तैयारी शुरू कर दें। दंतेवाड़ा से देवती कर्मा, कोंटा से कवासी लखमा और चित्रकोट से दीपक बैच, बस्तर से लखेश्वर बघेल, मनोज मंडावी, मोहन मरकाम को पार्टी ने चुनावी तैयारी के लिए इशारों में बता दिया है।

इनमें से तीन प्रत्याशी ने तो अपना नामांकन फार्म भी खरीद लिया है, हालांकि इन्हें बी फार्म बाद में दिया जायेगा। जो खबरें सामने आयी है, उसके मुताबिक बस्तर के एक सीटिंग विधायक को छोड़कर बाकी सभी विधायकों को कांग्रेस टिकट देने जा रही है। उसी तरह से डोंगरगढ़, खुज्जी और मोहला मानपुर में भी प्रत्याशी को इशारा कर दिया गया है, वो चुनावी तैयारी करें, अगर वो चाहें तो नामांकन फार्म भी खरीद सकते हैं, हालांकि ये तमाम लोग बी फार्म मिलने के बाद ही अपना पर्चा दाखिल करेंगे।

राजनांदगांव सीट को लेकर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है, माना जा रहा है कि सांसदों में से ही किसी एक को पार्टी मुख्यमंत्री रमन सिंह और अजीत जोगी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारेगी। राजनांदगांव के लिए प लोगों के नाम का पैनल दिया गया है, जिसे राहुल गांधी को एप्रुव करना है। दरअसल नवरात्र के मौके पर कई प्रत्याशी शुभ और ज्योतिष गणना पर विश्वास करके भी फार्म खरीदते हैं, लिहाजा उन प्रत्याशियों के आस्था का सम्मान करते हुए उन्हें अंदर ही अंदर तैयारी करने को कह दिया गया है।

आपको बता दें कि पहले चरण की अधिसूचना जारी होने का आज तीसरा दिन है, इससे पहले दो दिनों में नामांकन फार्म तो 30 के करीब बिक चुके हैं, लेकिन कमाल की बात ये है कि अभी तक किसी भी पार्टी या निर्दलीय ने अभी तक नामांकन फार्म जमा नहीं किया है। नामांकन के लिए 23 अक्टूबर आखिरी तारीख है। पहले चरण में प्रदेश की 18 सीटों पर चुनाव 12 नवंबर को होना है, जबकि दूसरे चरण के लिए 72 सीटों पर नामांकन होगा, जहां 20 नवंबर को वोट डाले जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।