कांग्रेस दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी किसानों के समर्थन में उतरे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी किसानों के समर्थन में उतरे

कृषि कानून को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन जारी है, ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के

कृषि कानून को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन जारी है, ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का धरना स्थलों पर आने का सिलसिला भी जारी है। दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी गजीपुर बॉर्डर पहुंच अपना समर्थन किसानों को दिया।
वहीं उन्होंने कहा कि, ‘कांग्रेस अन्याय के खिलाफ हमेशा खड़ी रही है और किसानों के खिलाफ हो रहे अत्याचार का विरोध करती रहेगी।’ दरअसल गाजीपुर बॉर्डर किसान आंदोलन का एक नया एपीसेन्टर बन चुका है, अचानक हुए इस बदलाव ने हर शख्स और राजनीतिक पार्टियों को अपनी ओर खींचना शुरू कर दिया है।
इससे पहले कांग्रेस उत्तरप्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, हरयाणा कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा भी बॉर्डर पहुंच कर अपना समर्थन किसानों को दे चुके हैं। दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा, टिकैत जी के धरने के समर्थन में आज गाजीपुर बॉर्डर पहुंचा हूं, वहीं आज गुर्जर समाज के 24 गांव के लोग पगड़ी पहना कर उनका सम्मान करेंगे।
उन्होंने आगे कहा, किसानों पर आरोप लगना बहुत शर्मनाक है, इनको खालिस्तानी कहा जा रहा है, किसान एकजुट है। काले कानून का विरोध हर सड़को पर हो रहा है। पंजाब, हरयाणा, यूपी से टिकैत जी के सम्मान में किसान आ रहें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।