इतिहास में काले अध्याय के तौर पर देखे जाएंगे ये 8 साल, कांग्रेस का केंद्र पर हमला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इतिहास में काले अध्याय के तौर पर देखे जाएंगे ये 8 साल, कांग्रेस का केंद्र पर हमला

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 8 सालों को इतिहास

राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर रही है। राहुल से ईडी आज तीसरे दिन फिर पूछताछ करने वाली है। इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 8 सालों को इतिहास में काले अध्याय के तौर पर देखा जाएगा।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अशोक गहलोत ने कहा कि ये 8 साल का काला अध्याय है, इतिहास में इस 8 साल को अगर देखा जाएगा तो ये काला अध्याय के रूप मे देखा जाएगा क्योंकि इसमें संवैधानिक धज्जियां उड़ रही है, लोकतंत्र खतरे में हैं और पूरे देशवासी बहुत दुखी हैं और तनाव में हैं।
1655268619 baghel
वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी कहा कि पहली बार किसी पार्टी के कार्यकर्ता अपनी ही पार्टी के कार्यालय नहीं जा सकते है और ये स्थिति बनी क्यों… क्योंकि पिछले 8 वर्ष से देश में जो हो रहा है उसे एक व्यक्ति लगातार केंद्र सरकार की नाकामियों को सबके सामने रख रहा है वो है राहुल गांधी। 
उन्होंने कहा कि हमसे कहा गया कि केवल दो मुख्यमंत्री ही आ सकते हैं और लोग नहीं आ सकते हैं। किस प्रकार से हम पार्टी कार्यालय में पहुंचे…ऐसी स्थिति पहले नहीं हुई थी। पूरे देश में जो हालात है वो सबके सामने हैं। तीन दिन से हमलोग दिल्ली में है और पहले दिन 200 लोगों को अनुमति दी गई, कल कुछ नेताओं को अनुमति दी गई और आज तो हद हो गई कि हम अपने स्टाफ को भी नहीं ला सकते हैं।

नेशनल हेराल्ड : तीसरे दिन फिर राहुल से पूछताछ करेगी ED, अकबर रोड पर धारा 144 लागू

सीएम बघेल ने कहा कि देश के हर मुद्दे को राहुल गांधी ने उठाया है और इसलिए इन्हें परेशान किया जा रहा है। इनका (भाजपा) का जो राष्ट्रवाद है वो आयातित राष्ट्रवाद है, उस राष्ट्रवाद में जो भी विरोध में हो उसे दबा दिया जाए और कुचल दिया जाए… ये होता है। लेकिन उन्हें ये बहुत महंगा पड़ेगा। आप कार्यकर्ता-नेता को कार्यालय में आने से प्रतिबंध लगा रहे हैं। आप किसी को एक सीमा तक दबा सकते हैं उससे ऊपर नहीं। पूरा देश इस घटना को बेहद करीब से देख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।