नई दिल्ली : सैकड़ों की संख्या में लोगों ने मंगलवार को कनाॅट प्लेस में राजीव गांधी मेट्रो स्टेशन पर लगी ‘वाल ऑफ ग्रीटिंग्स’ पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई संदेश, शुभकामनाएं देकर अपने हस्ताक्षर किए। केंद्रीय मंत्री एवं ‘लोक अभियान’ के अध्यक्ष विजय गोयल ने इस ‘वाल ऑफ ग्रीटिंग्स’ को लगाने के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि मोदी जी को नई सरकार बनाने के लिए जो अपार जनसमर्थन मिला है।
उससे उत्साहित लोग बड़ी संख्या में चाहते थे कि वे भी अपने मन की भावनाएं प्रकट करें। गोयल के साथ इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, विनय सहस्रबुद्धे और भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री आरपी सिंह भी मौजूद रहे। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि यह बधाई संदेश की दीवार पीएम मोदी के नारे ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ को चरितार्थ करती है क्योंकि हर वर्ग, हर आयु, हर धर्म और हर जाति के लोगों ने मोदी जी को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
गोयल ने कहा कि केवल नारे देने भर से जनता को प्रभावित नहीं किया जा सकता, उसके पीछे विकास और विकास के पीछे परिश्रम होना जरूरी है और मोदी जी ने लोगों का मन अपने परिश्रम और विकास से जीता है। वहीं विनय सहस्रबुद्धे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जहां एक ओर दुनिया भर से बधाई के संदेश आ रहे हैं, सोशल मीडिया के माध्यम से लोग बधाई दे रहे हैं, वहां इस छोटे-से प्रयास ‘वाल ऑफ ग्रीटिंग्स’ पर लोगों ने अपनी भावनाओं को प्रकट किया है।