दिल्ली में आप-कांग्रेस गठबंधन पर संशय बरकरार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली में आप-कांग्रेस गठबंधन पर संशय बरकरार

आगामी लोकसभा चुनाव में आप और कांग्रेस के बीच दिल्ली में गठबंधन को लेकर दोनों पक्षों के बीच

आगामी लोकसभा चुनाव में आप और कांग्रेस के बीच दिल्ली में गठबंधन को लेकर दोनों पक्षों के बीच जारी गतिरोध को दूर करने के लिये अन्य दलों के नेताओं की कोशिशें अभी तक रंग नहीं ला पायी हैं और इस मुद्दे पर संशय बरकरार है।

राकांपा नेता शरद पवार की मंगलवार को आप नेता संजय सिंह से मुलाकात के बाद गठबंधन को लेकर बना संशय दूर होने की अटकलें तेज हो गयी। हालांकि कांग्रेस के सूत्रों ने इस बारे में राकांपा प्रमुख से पार्टी के किसी नेता की मुलाकात से इंकार किया।

सिंह ने पवार से मुलाकात की पुष्टि की। किंतु बातचीत के एजेंडे का खुलासा करने से इंकार करते हुये उन्होंने आप कांग्रेस-गठबंधन को देशहित में समय की मांग बताया। उन्होंने इस बारे में अनिर्णय की स्थिति के लिये कांग्रेस को ही जिम्मेदार ठहराया।

विधानसभा में 20 मार्च को बहुमत साबित करना चाहते हैं गोवा के नए मुख्यमंत्री 

सिंह के बयान को गठबंधन के लिये सकारात्मक संकेत मानते हुए इस बारे में अटकलें तेज हो गयी। किंतु कुछ समय बाद ही आप की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने गठबंधन की संभावना से दो टूक इंकार कर दिया।

इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने भी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्षों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की। बैठक के बाद दीक्षित ने कांग्रेस के दीर्घकालिक हित का हवाला देकर गठबंधन को नुकसानदायक बताया। हालांकि उन्होंने कहा कि अंतिम फैसला पार्टी नेतृत्व ही करेगा।

इससे पहले, भाजपा के पूर्व नेता यशवंत सिन्हा ने भी कांग्रेस नेतृत्व से विभिन्न राज्यों में गठबंधन पर जारी गतिरोध को यथाशीघ्र दूर करने की अपील की। सिन्हा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘राहुल गांधी को मेरी बिन मांगी सलाह है कि बिहार, झारखंड, दिल्ली और अन्य राज्यों में गठबंधन की प्रक्रिया को अंतिम रूप दें। पहले ही बहुत देर हो चुकी है।’’

राय ने मंगलवार दोपहर बाद संवाददाताओं को बताया कि कांग्रेस के ढुलमुल रवैये को देखते हुये गठबंधन के लिये अब बहुत देर हो गयी है। ‘‘सभी बिदुओं पर विचार करने के बाद हमने निर्णय किया है कि आप सातों सीटों पर जनता के साथ मिलकर अपने बलबूते भाजपा को हराने की रणनीति पर आगे जायेगी।’’

राय ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि दिल्ली में कांग्रेस जिस तरह से विखंडित नजर आ रही है, उससे वह न सिर्फ अपना नुकसान कर रही है बल्कि यदि हम उनके साथ समय नष्ट करते हैं तो देश भर में मोदी-शाह (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह) के खिलाफ जो मुहिम है, दिल्ली में वह मुहिम भी कमजोर होती है।’’

यह पूछे जाने पर कि पवार की पहल के बाद क्या अब भी आप गठबंधन की किसी संभावना पर सोचेगी या नहीं, उन्होंने कहा, ‘‘नहीं। हम सिर्फ अपने प्रचार अभियान पर सोच रहे हैं।’’

कांग्रेस की तरफ से अगर अब भी गठबंधन का प्रस्ताव आने पर आप के रुख के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘अगर-मगर का समय अब खत्म हो गया है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।