कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने के मामले दिल्ली महिला कांग्रेस ने सोमवार को संसद मार्ग थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। कांग्रेस महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव ने श्रीमती वाड्रा के खिलाफ सोशल मीडिया पर चलाये जा रहे अभियान के खिलाफ जांच की मांग की है।
इसमें कहा गया है कि जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल उनके लिए किया जा रहा है वह देश की सभी महिलाओं के लिए दुखद है। दिल्ली कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता सर्वनिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि श्रीमती वाड्रा को पार्टी में नई जिम्मेदारी मिलने के बाद जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तरह तरह की टिप्पणी की है वह अशोभनीय और बेहद शर्मनाक है।
सर्वनिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ओ’ का नारा देते हैं और दूसरी पार्टी के जिम्मेदार लोग महिलाओं के प्रति ऐसी सोच रखते है जो बहुत चिंतनीय है। किसी भी महिला के खिलाफ अश्लील और अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ अगर सख्त कार्रवाई नहीं होगी तो कोई महिला कैसे राजनीति में आने के लिए सोचेगी।
सर्वनिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि श्रीमती वाड्रा के खिलाफ सोशल मीडिया पर जिस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है उसी प्रकार के शब्दों का इस्तेमाल बीजेपी के नेताओ ने किया है। इससे पता चलता है कि सोशल मीडिया पर प्रियंका के खिलाफ जो अभद्र टिप्पणी की जा रही है वह भी बीजेपी के द्वारा प्रायोजित है।
उन्होंने कहा कि इस मामले में यहां शिकायत दर्ज कराई गई है तथा देश भर में महिला कांग्रेस की तरफ शिकायत दर्ज कराए जाएंगे। गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव के सक्रिय राजनीति में कदम रखने के बाद बीजेपी के कई नेताओं ने टिप्पणी की है और उसके बाद सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ एक अभियान चलाया जा रहा है।