Weather Update: दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में बढ़ी सर्दी, बारिश के भी आसार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Weather Update: दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में बढ़ी सर्दी, बारिश के भी आसार

UP Weather Update: दिल्ली-उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में ठंड बढ़नी शुरू हो गई है।

Weather Update Today : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत के कई इलाकों में ठंड बढ़ने लगी है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, राजस्थान के कई शहरों और गांवों में पारा गिर रहा है। सुबह-शाम की ठंड भी बढ़ी है। मौसम विभाग ने उत्तर भारत में आगामी कुछ दिनों में तापमान और गिरने की संभावना जताई है। दरअसल, कश्मीर-हिमाचल आदि पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी शुरू हो गई है। मौसम विभाग का कहना है कि अब सुबह में स्मॉग और हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छा सकता है। दिन में आसमान साफ रहेगा। शाम एवं रात में स्मॉग के साथ हल्का कोहरा हो सकता है। अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहने की संभावना है। दिल्ली के लोधी रोड में न्यूनतम तापमान सबसे कम 9.4 डिग्री रहा। सुबह में हल्का कोहरा होने से सफदरजंग के पास सुबह सात बजे न्यूनतम विजिबिलिटी 600 मीटर और आईजीआई एयरपोर्ट के पास सुबह साढ़े सात बजे न्यूनतम विजिबिलिअी 800 मीटर दर्ज हुई।

2 दिसंबर तक हल्की बारिश-बर्फबारी के आसार : आईएमडी

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग और गुलमर्ग में काफी बर्फबारी हुई। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दो दिसंबर तक उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी होगी। इसके बाद 4 से 6 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। सात दिसंबर से अगले दो दिनों के दौरान ऊंचे इलाकों में बारिश या बर्फबारी संभव है।

मैदानी इलाकों में भी बढ़ी ठिठुरन

जम्मू-संभाग के पहाड़ी इलाकों में ठंड बढ़ने के साथ-साथ अब मैदानी इलाके भी ठिठुरन बढ़ी है। जम्मू के मैदानी इलाकों में सुबह-शाम ठंड अधिक रही है। तापमान में गिरावट जारी है। मौसम विभाग के अनुसार दो दिसंबर से बारिश के आसार हैं। उच्च पर्वतीय श्रृंखलाओं पर बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में ठंडी हवाओं से दिख रहा है।

ऊना रहा सबसे गर्म

मौसम विभाग ने 1 से 3 दिसंबर तक लाहौल और स्पीति, चंबा, किन्नौर, कांगड़ा, कुल्लू जिलों के ऊंचे इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी के आसार जताए हैं। न्यूनतम और अधिकतम तापमान में खास बदलाव नहीं हुआ और शनिवार को लाहौल और स्पीति का ताबो शून्य से 9.4 डिग्री कम तापमान के साथ रात में सबसे ठंडा रहा। ऊना 26.6 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।