CNG-PNG Price Hike: दिवाली से पहले महंगाई का बड़ा झटका, CNG और PNG के दाम 3 रुपये बढ़े - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CNG-PNG Price Hike: दिवाली से पहले महंगाई का बड़ा झटका, CNG और PNG के दाम 3 रुपये बढ़े

दिवाली से पहले दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों की जेब पर एक बार फिर बोझ बढ़ने वाला है। इंद्रप्रस्थ

दिवाली से पहले दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों की जेब पर एक बार फिर बोझ बढ़ने वाला है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने शुक्रवार को तगड़ा झटका देते हुए सीएनजी के दाम 3 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी कर दी है। शनिवार से सीएनजी की नई कीमत लागू भी हो जाएगी।
दिल्ली में CNG 75.61 रुपए  से बढ़ाकर 78.61 रुपए 
शनिवार से नई कीमत लागू होने के बाद दिल्ली में सीएनजी की कीमत 75.61 रुपये से बढ़ाकर 78.61 हो जाएगी। वहीं, नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की नई कीमत 78.17 रुपये से बढ़ाकर 81.17 हो जाएगी।
इसके अलावा IGL ने दिल्ली में घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की कीमत 53.59 रुपए प्रति SCM तक बढ़ा दी है। नई कीमत कल यानी 8 अक्टूबर से लागू हो जाएगी। गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में PNG की कीमत 53.46 रुपए प्रति SCM होगी, जबकि गुरुग्राम में इसकी कीमत 51.79 रुपए प्रति SCM होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।