निकाय चुनाव में शानदार जीत के बाद CM योगी ने की PM मोदी से मुलाकात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

निकाय चुनाव में शानदार जीत के बाद CM योगी ने की PM मोदी से मुलाकात

NULL

उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। राजधानी में एक कार्यक्रम में भाग लेने आए योगी आदित्यनाथ ने नरेंद्र मोदी से प्रधानमंत्री निवास 7, लोक कल्याण मार्ग जाकर मुलाकात की।

समझा जाता है कि उन्होंने प्रधानमंत्री को उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव में पार्टी की जीत का ब्यौरा दिया। राज्य के निकाय चुनाव के कल आये नतीजों में भाजपा ने महापौर के 16 में से 14 पदों पर जीत हासिल की है। इसके अलावा नगरपालिका और नगर पंचायत चुनाव में भी पार्टी ने अच्छी जीत दर्ज की है।

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद कल पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसे देश में विकास की जीत बताया था। उन्होंने इसके लिए उत्तर प्रदेश की जनता का आभार जताया था और योगी आदित्यनाथ तथा भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी थी। उन्होंने कहा था कि यह जीत पार्टी को जन कल्याण की दिशा में और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगी।

योगी आदित्यनाथ ने जीत के बाद लखनऊ में संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि पीएम मोदी के साढ़ तीन वर्ष में 125 लोक कार्यक्रमों की वजह से जनता ने जीत दिलाई। उनके विकास के विजन और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की कुशल रणनीति की वजह से जनता का व्यापक समर्थन मिला।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।