सीएम कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे सीधा संवाद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सीएम कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे सीधा संवाद

आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने चुनाव प्रचार अभियान को गति देने के

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने चुनाव प्रचार अभियान को गति देने के तहत कार्यकर्ता सम्मेलन शुरू करने की घोषणा की है। जिसके तहत पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार शाम से 14 अलग-अलग जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संपर्क करेंगे। निरंतर कार्यकर्ताओं से सीधा संपर्क बना रहे इसके लिए बुधवार सुबह मुख्यमंत्री एके एप को भी लॉन्च करेंगे। 
इसके लिए आप ने एक सूची तैयार की है जिसके तहत हर एक जिले में बूध स्तर तक के एक हजार कार्यकर्ता सम्मलित होंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए गोपाल राय ने कहा कि 16 अक्टूबर से वेस्ट दिल्ली लोकसभा के दो जिलाें में कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत होगी। सुबह में नजफगढ़ जिला का सम्मेलन द्वारका में होगा और शाम को तिलकनगर जिला का सम्मेलन जनकपुरी विधानसभा में किया जाएगा। दूसरा कार्यकर्ता सम्मेलन 19 अक्टूबर को दक्षिणी दिल्ली लोकसभा के महरौली जिला का सम्मेलन छतरपुर में और संगम विहार जिला का सम्मेलन तुगलकाबाद विधानसभा में आयोजित किया जाएगा। 
20 अक्टूबर को पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के शाहदरा जिला का सम्मेलन कृष्णानगर और पड़पड़गंज जिला का सम्मेलन पटपड़गंज विधानसभा में ही आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार 21 अक्टूबर को उत्तरी दिल्ली लोकसभा के तहत रोहिणी जिला का सम्मेलन किराड़ी और बादली जिला का सम्मेलन रोहिणी विधानसभा में होगा। इसी प्रकार चांदनी चौक लोकसभा, नई दिल्ली लोकसभा, उत्तरी पूर्वी दिल्ली लोकसभा के करावल नगर जिला का सम्मेलन किया जाएगा। 24 अक्टूबर को इस सम्मेलन का समापन हो जाएगा।  
राय ने कहा कि दिल्ली में होने वाले चुनाव के लिए हमने पूरी तैयारी कर ली है। लोकसभा स्तर पर प्रभारी जिला स्तर पर जिला अध्यक्ष और हर विधानसभा के अंदर जितने भी पोलिंग स्टेशन हैं सबके लिए चुनाव इंचार्ज की नियुक्ति कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन से नवंबर तक हम सभी विधानसभा क्षेत्रों से एक लाख चालीस हजार विजय प्रमुख नियुक्त करेंगे। प्रेस वार्ता में मौजूद पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन जब कभी दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था की बात आती है तो सभी मौन हो जाते हैं। 
दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के अंतर्गत आती है और दिल्ली की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीधे तौर पर केंद्र सरकार की है। डाॅ. कुमार ने कहा कि हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस और केन्द्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा था कि दिल्ली में 118 ऐसी संवेदनशील जगह हैं जहां पर 500 सीसीटीवी लगाने की जरूरत है तो आपने क्यों नही लगाए? अब हमारी पार्टी इस काम को कर रही है तो भाजपा इसे चुनावी पैंतरा बता रही है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।