CM नीतीश ने दिल्ली में सीताराम येचुरी से की मुलाकात, कहा-PM बनने की इच्छा नहीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CM नीतीश ने दिल्ली में सीताराम येचुरी से की मुलाकात, कहा-PM बनने की इच्छा नहीं

2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए विपक्ष को एकजुट करने के

बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का साथ छोड़ने और राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस एवं वाम दलों के साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद नीतीश कुमार पहली बार दिल्ली पहुंचे हैं। 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए विपक्ष को एकजुट करने के प्रयासों के तहत नीतीश कुमार विभिन्न दलों से मुलाकात कर रहे हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने मंगलवार को दिल्ली में CPI-M में सीताराम येचुरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि हम पूरे देश में जो भी स्थानीय पार्टी हैं वे एक साथ मिल जाए तो बहुत बड़ी बात होगी। पीएम उम्मीदवारी की अटकलों पर नीतीश कुमार ने कहा कि मैं दावेदार नहीं हूं और न ही मुझे इसकी इच्छा है।
वहीं नीतीश कुमार के साथ मीडिया से रूबरू होते हुए CPI-M नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि  हमारा स्वागत है कि वे फिर यहां आए और ये देश के प्रति एक बेहतर संकेत दिया गया है। विपक्ष की पार्टियां को एक होकर देश के संविधान को बचाना है। पहला टास्क है सबको एकजुट करना। 
सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री ने  राहुल गांधी के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिये दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राहुल गांधी से उनके दिल्ली निवास पर मुलाकात की।’’


आपको बता दें कि जनता दल (यूनाइटेड) के कई नेताओं ने हाल के दिनों में प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से नीतीश को विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री पद के लिए उपयुक्त चेहरा बताया है, हालांकि खुद नीतीश कुमार ने कहा है कि वह इस दौड़ में शामिल नहीं हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।