CM केजरीवाल का विनय कुमार पर बड़ा हमला, कहा- दिल्ली के लोगों को तंग कर रहे हैं LG - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CM केजरीवाल का विनय कुमार पर बड़ा हमला, कहा- दिल्ली के लोगों को तंग कर रहे हैं LG

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर गवर्नर विनय सक्सेना पर हमला बोलते हुए कहा कि,

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर गवर्नर विनय सक्सेना पर हमला बोलते हुए कहा कि, दिल्ली के एलजी लोगों को परेशान कर रहे हैं।  इसी दौरान केजरीवाल ने भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने 15 साल में 5 काम बताए। 
वहीं, एमसीडी चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोपों की बारिश हो रही है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने आम आदमी पार्टी और सतेंद्र जैन की नाक में दम कर रखा है।वो आए दिन ‘आप’ पार्टी, सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन को लेकर सनसनीखेज खुलासे कर रहा है। 
पीआर अरेंज करने के लिए क्यों बोला ?
शुक्रवार को एक बार फिर सुकेश ने लेटर लिखा है. इस लेटर में उसने केजरीवाल और सतेंद्र जैन पर बहुत गंभीर आरोप लगाए हैं।सुकेश ने अपने पत्र में लिखा है कि केजरीवाल जी अगर मैं महाठग हूं तो आपने दिल्ली सरकार के स्कूलों के प्रमोशन के लिए मुझे इंटरनेशनल पीआर अरेंज करने के लिए क्यों बोला था।
सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) और भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद का संगठन आजाद समाज पार्टी (ASP) ने शुक्रवार को साथ मिल कर शहर के अल्पसंख्यक और दलित बहुल इलाकों में 100 वार्डों पर दिल्ली नगर निगम का चुनाव लड़ने की घोषणा की।
वार्ड में जबकि शेष 32 में आजाद समाज पार्टी लड़ेगी
दोनों दलों के नेताओं ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन 100 में ये 68 वार्ड में जबकि शेष 32 में आजाद समाज पार्टी लड़ेगी ।
एआईएमआईएम दिल्ली इकाई के अध्यक्ष कलीमुल हफीज ने बताया, ‘‘दोनों पार्टियों के नगर निगम चुनाव एक साथ लड़ने के फैसले को उनके प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और चंद्रशेखर आजाद ने अनुमति दी थी।’’हफीज ने आरोप लगाया कि भाजपा और आप दोनों ने उन इलाकों की पूरी तरह उपेक्षा की है जहां दिल्ली में मुस्लिम और दलित रहते हैं।उन्होंने कहा कि दिल्ली की कुल आबादी में मुस्लिम 15 प्रतिशत और दलित 16 प्रतिशत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।