CM केजरीवाल ने सूर्या होटल का किया दौरा, बिस्तर क्षमता बढ़ाने संबंधी तैयारियों का लिया जायजा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CM केजरीवाल ने सूर्या होटल का किया दौरा, बिस्तर क्षमता बढ़ाने संबंधी तैयारियों का लिया जायजा

चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाने की जमीनी तैयारियों का जायजा लेते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को

चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाने की जमीनी तैयारियों का जायजा लेते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को सूर्या होटल का दौरा किया जिसे कोविड-19 केंद्र में तब्दील किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री का यह हाल के दिनों में पहला दौरा है।
उनके साथ उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी थे। एक अधिकारी ने कहा कि न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में स्थित सूर्या होटल को होली फेमिली अस्पताल से जोड़ दिया गया है और पहले चरण में यहां अगले दो से तीन दिन में 120 बिस्तरों की सुविधा होगी और उसके बाद इन्हें बढ़ाकर 250 से 300 तक किया जाएगा।
अधिकारी के अनुसार, ‘‘होटल को 29 मई को कोविड-19 केंद्र में बदलने के लिए आदेश दिया गया था, लेकिन उसने सरकार के आदेश को अदालत में चुनौती दी जिसने प्रशासन के पक्ष में अपना फैसला सुनाया।’’ उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ढांचे के उन्नयन की कवायद के तहत सरकार ने 78 बैंक्विट हॉल और 40 होटलों को अपने नियंत्रण में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और उन्हें अस्पतालों तथा नर्सिंग होम से जोड़ा गया है।
दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 1,647 नये मामले दर्ज किये गये और यहां रोगियों की कुल संख्या 42,829 पहुंच गयी और मृतक संख्या 1,400 हो गयी। दो दिन पहले सरकार ने जिला मजिस्ट्रेटों और संबंधित अन्य अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर 20 हजार बिस्तरों का बंदोबस्त करने का निर्देश दिया था।
दिल्ली कोरोना ऐप के अनुसार शहर में उपलब्ध 10,630 बिस्तरों में से मंगलवार रात 8.50 बजे 5,631 बिस्तर भरे थे, वहीं 4,999 खाली थे। केजरीवाल ने पिछले हफ्ते कहा था कि अगर दूसरे राज्यों से लोग इलाज के लिए दिल्ली आना शुरू कर देंगे तो यहां 31 जुलाई तक डेढ़ लाख बिस्तरों की जरूरत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।