दिल्ली में जारी जनता कर्फ्यू के बीच CM केजरीवाल ने किया ट्वीट, लिखा- कोविड-19 के मामलों में हो सकती है वृद्धि घबराने की बात नहीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली में जारी जनता कर्फ्यू के बीच CM केजरीवाल ने किया ट्वीट, लिखा- कोविड-19 के मामलों में हो सकती है वृद्धि घबराने की बात नहीं

दिल्ली में जारी जनता कर्फ्यू के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश में एक हफ्ते से

दिल्ली में जारी जनता कर्फ्यू के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने  कहा कि देश में एक हफ्ते से भी कम समय में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में तेजी आई है और ऐसे में इनमें और अधिक वृद्धि हो सकती है व हमें इसके लिए तैयार रहना होगा, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा कि हमें कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होना चाहिए।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, “भारत में कोविड-19 (संक्रमण) मामलों की संख्या एक सप्ताह से भी कम समय में दोगुनी हो गई है। हमें मामलों में उछाल देखने के लिए तैयार रहना चाहिए, लेकिन हमें घबराना नहीं चाहिए। यह एक राष्ट्र के रूप में मजबूत और एकजुट होने का समय है। हमें चाहिए कि हम एक दूसरे का समर्थन करें।”

केजरीवाल ने शनिवार को कहा था कि अभी के लिए शहर को लॉकडाउन करने की कोई योजना नहीं है, लेकिन आवश्यकता पड़ने पर सरकार ऐसा कर सकती है। वर्तमान में पांच से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगाई गई है। गौरतलब है कि दिल्ली के सभी मॉल्स, सिनेमा घरों, पब्लिक स्विमिंग पूल, स्कूलों, कॉलेजों और रेस्टोरेंट्स को 31 मार्च तक के लिए एहतियातन बंद कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।