CM केजरीवाल ने फिल्म 'पद्मावत' के सहारे साधा केंद्र सरकार पर निशाना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CM केजरीवाल ने फिल्म ‘पद्मावत’ के सहारे साधा केंद्र सरकार पर निशाना

NULL

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने को लेकर करणी सेना अब भी जोर लगा रही है। इस बीच केजरीवाल ने बुधवार को राजपूत समूह के हिंसक प्रदर्शन के बीच विवादास्पद फिल्म ‘पद्मावत’ की सुरक्षित रिलीज को सुनिश्चित करने में केंद्र और राज्य सरकारों की असमर्थता पर सवाल उठाए।

वहीं , इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट किया है। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि अगर सभी राज्य सरकारें, केंद्र सरकार और सर्वोच्च न्यायालय एक साथ मिलकर एक फिल्म की सुरक्षित रिलीज नहीं करा सकते और इसे चला नहीं सकते तो हम कैसे निवेश के प्रवाह की उम्मीद कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ”विदेशी निवेश (एफडीआई) को तो भूल ही जाइए, यहां तक कि स्थानीय निवेशक भी दुविधा में होंगे। यह पहले से ही कमजोर अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा नहीं है। नौकरियों के लिए भी खराब है।”

यह ट्वीट ‘पद्मावत’ का मुखर रूप से विरोध कर रही करणी सेना की लगातार धमकियों के बाद आया है। सेना ने कहा है कि उसके कार्यकर्ता संजय लीला भंसाली के निर्दशन में बनी फिल्म को सिनेमा घरों में प्रदर्शित नहीं होने देंगे क्योंकि फिल्म में राजपूत रानी पद्मावती की छवि का चित्रण कम सम्मानित किया गया है।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।