CM केजरीवाल बोले- प्रदूषण का स्तर कम हुआ, अब Odd-Even योजना की कोई आवश्यकता नहीं है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CM केजरीवाल बोले- प्रदूषण का स्तर कम हुआ, अब Odd-Even योजना की कोई आवश्यकता नहीं है

मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि क्योंकि प्रदूषण का स्तर कम हो गया है, इसलिए दिल्ली

मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि क्योंकि प्रदूषण का स्तर कम हो गया है, इसलिए दिल्ली में अब वाहनों के लिए सम-विषम योजना की कोई आवश्यकता नहीं है। दिल्ली सरकार ने शहर की वायु गुणवत्ता के ‘‘गंभीर श्रेणी’’ में पहुंच जाने के चलते चार नवंबर से इस योजना को लागू किया था। 
योजना 15 नवंबर को खत्म हो गई। तब केजरीवाल ने कहा था कि जरूरत पड़ने पर इसे विस्तारित किया जा सकता है और इस बारे में अंतिम निर्णय सोमवार को किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने  कहा, ‘‘आसमान अब साफ है, इसकी (योजना की) कोई आवश्यकता नहीं है।’’ 
योजना के दौरान नियम का उल्लंघन करने पर पांच हजार से अधिक लोगों पर चार-चार हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। दिल्ली में सोमवार को वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ, लेकिन लगातार दूसरे दिन यह ‘‘खराब’’ श्रेणी में रही। सोमवार सुबह नौ बजे राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 207 रहा। रविवार सुबह नौ बजे यह 254 था। 
केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला 31 मार्च तक सीवर कनेक्शन फ्री
दिल्लीवालों को राहत देते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि कैबिनेट ने फैसला लिया है कि राजधानी दिल्ली में जहां सीवेज लाइन डाली गई है, वहां 31 मार्च तक नए सीवर के लिए आवेदन करते हैं तो कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा। दिल्ली में 31 मार्च तक आवेदन करने पर सीवर कनेक्शन मुफ्त में दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।