फ्री वाई-फाई देने की घोषणा सीएम केजरीवाल का चुनावी स्टंट : तिवारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फ्री वाई-फाई देने की घोषणा सीएम केजरीवाल का चुनावी स्टंट : तिवारी

मनोज तिवारी ने तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार ने जो वादा पांच साल पहले किया था

केजरीवाल सरकार के पांच साल पूरे होने पर दिल्ली में फ्री वाई-फाई के ऐलान पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार ने जो वादा पांच साल पहले किया था उसे पूरा करने का आश्वासन आज तक दे रही है। दिल्लीवासियों को फ्री वाई-फाई देने का ऐलान अरविंद केजरीवाल के सत्ता में आने के बाद ही हो जाना चाहिए था, लेकिन आज तक दिल्ली सरकार ने इस वादे को पूरा नहीं किया और अब चुनाव का समय नजदीक आने पर लोगों को गुमराह करने के लिए सरकार ऐसे ऐलान कर रही है। 
58 महीनों के कार्यकाल में केजरीवाल सरकार ने सुविधाओं के नाम पर लोगों को सिर्फ आश्वासन ही दिया है। तिवारी ने कहा कि करीब दो महीने केजरीवाल सरकार के और बचे हैं, लेकिन अभी भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फ्री वाई-फाई देने और इसके हाॅट स्पाॅट टावर लगाने का मात्र दावा कर रहे हैं, जबकि इतने कम समय में यह व्यावहारिक रूप से संभव ही नहीं है। यदि इतने समय में दिल्लीवासियों को वाई-फाई दिया जा सकता था तो इतने लम्बे समय तक इंतजार क्यों करवाया गया? 
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल सरकार को फ्री वाई-फाई देने के दावे के साथ दिल्ली की जनता को यह भी बताना चाहिये कि कौन सी कंपनी हाॅट स्पाॅट लगा रही है और उसका टेंडर कब किया गया। सिर्फ 100 जगहों पर हाॅट स्पाॅट लगाकर दिल्ली के लोगों को गुमराह करने की केजरीवाल की साजिश अब कामयाब होने वाली नहीं हंै। उन्होंने कहा कि फ्री वाई-फाई देने की घोषणा केजरीवाल का चुनावी स्टंट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।