औरैया सड़क दुर्घटना में 24 मजदूरों की मौत पर CM केजरीवाल ने गहरा दुख जताया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

औरैया सड़क दुर्घटना में 24 मजदूरों की मौत पर CM केजरीवाल ने गहरा दुख जताया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश के औरेया जिले में सड़क हादसे में 24 मजदूरों की

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत पर पर गहरा शोक व्यक्त किया है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘औरैया में हुए हादसे में लोगों की मौत से अत्यंत क्षुब्ध हूं। प्रवासी मजदूरों की त्रासदी लगातार बढ़ती जा रही है। तुरंत कुछ करने की जरूरत है।’’ 


गौरतलब है कि औरैया में राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिरुहली मिहोली गांव में शनिवार तड़के हुए इस हादसे में 24 प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए। 

1589610961 up 49
जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि दुर्घटना करीब 3:30 बजे हुई जब प्रवासी श्रमिकों को ले जा रहे एक ट्रक ने सड़क पर खड़े दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि ज्यादातर प्रवासी श्रमिक बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल से थे तथा दिल्ली से आ रहे थे।पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल 14 मजदूरों को इटावा जिले के सैफई स्थित पीजीआई में भर्ती कराया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।