दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सीबीआई शराब नीति मामले में घोटाले को लेकर पूछताछ कर करि रही है। इसकी वजह से सियासत काफी ज्यादा तेज हो गई है।एक बार फिर सीएम अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को आकांशा जताई है।उन्होंने इसे गुजरात विधानसभा से जोड़ते हुए बतया है कि मनीष सिसोदिया को केंद्र सरकार उस समय तक जेल में रखेगी ताकि वो गुजरात न जा सके।
BJP को सता रहा है हार का डर
बात दें कि सिसोदिया ने भी अपनी गिरफ्तारी की आकांशा जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि बीजेपी गुजरात में हार रही है, और पार्टी को अपने हार का डर सताने लगा है। इसी वजह से सीबीआई ने मुझे पूछताछ के लिए बुलाया है। आज सुबह 11 बजे सिसोदिया सीबीआई के मुख्यालय पहुंचे है।इसके बाद उनको सीधे पहली मंजिल पर भ्रष्टाचार रोधी शाखा के कार्यालय में लेकर गए। सीबीआई ने सिसोदिया से पूछताछ करने के लिए सवालों की लंबी लिस्ट तैयार की थी।
सिसोदिया पर लगे है भ्रष्टाचार करने के आरोप
नई शराब नीति को लेकर दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की थी। सक्सेना ने सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्री मनीष सिसोदिया पर नियमों को नजरअंदाज कर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए थे। इस मामले में बीजेपी ने केजरीवाल पर नए टेंडर के बाद गलत तरीके से शराब ठेकेदारों के 144 करोड़ माफ करने के आरोप लगाए थे।