गले में खराश और बुखार की शिकायत के बाद हुआ CM केजरीवाल का कोरोना टेस्ट, रिपोर्ट का इंतजार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गले में खराश और बुखार की शिकायत के बाद हुआ CM केजरीवाल का कोरोना टेस्ट, रिपोर्ट का इंतजार

मुख्यमंत्री केजरीवाल को डायबिटीज है। कोरोना संकट के बीच कोविड-19 जैसे लक्षण होना चिंताजनक है। हालांकि उनकी ओर

गले में खराश और बुखार की शिकायत के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का मंगलवार को कोरोना टेस्ट किया गया। आज शाम तक उनकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आने की संभावना है। रविवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल के अंदर कोरोना जैसे लक्षण पाए गए हैं, जिसके बाद से उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
बता दें कि मुख्यमंत्री केजरीवाल को डायबिटीज है। कोरोना संकट के बीच कोविड-19 जैसे लक्षण होना चिंताजनक है। हालांकि उनकी ओर से एहतियात बरती जा रही है। मुख्यमंत्री रविवार दोपहर से ही अस्वस्थ महसूस कर रहे है। उन्हें गले में खराश और बुखार की शिकायत महसूस हो रही है। 

दिल्ली के उपराज्यपाल ने पलटा केजरीवाल का फैसला, कहा- दिल्ली के अस्पतालों में होगा सबका इलाज

डाक्टरों की सलाह के अनुसार मुख्यमंत्री ने आज सुबह कोविड -19 जांच करवाई है।’’ मुख्यमंत्री ने रविवार की सुबह कैबिनेट की एक बैठक में भाग लिया था और उसके बाद वह किसी बैठक में शामिल नहीं हुए। मुख्यमंत्री केजरीवाल के अस्वस्थ होने की खबरे जैसे ही सामने आई उसके बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर कई नेताओं ने चिंता व्यक्त की है। 
दिल्ली में बीजेपी के नए अध्यक्ष आदेश गुप्ता और कुमार विश्वास ने केजरीवाल के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। कुमार विश्वास ने ट्विटर पर ‘Get Well Soon’ लिखते हुए ट्वीट किया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी केजरीवाल के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।