CM केजरीवाल ने किराड़ी अग्निकांड में नौ लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CM केजरीवाल ने किराड़ी अग्निकांड में नौ लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किराड़ी इलाके में आग लगने की घटना में तीन बच्चों सहित नौ

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किराड़ी इलाके में आग लगने की घटना में तीन बच्चों सहित नौ लोगों के मारे जाने की घटना पर शोक व्यक्त किया और कहा कि घायलों के इलाज में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रखी जा रही है।दिल्ली सरकार ने घटना में मारे गए लोगों के परिजन को 10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। 
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘यह बेहद दुखद खबर है। आग पर काबू पा लिया गया (लेकिन) नौ लोगों को बचाया नहीं जा सका। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। घायलों के इलाज में कोई कोर कसर नहीं रखी जा रही है।’’ इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा था कि सरकार घायलों के इलाज का खर्च भी वहन करेगी और उनमें से प्रत्येक को एक एक लाख रुपए देगी। 
1577092989 delhi 78

LIVE : झारखंड में भाजपा को झटका, कांग्रेस-JMM को बहुमत, जानें कौन कितने पर आगे

दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) ने बताया कि बाहरी दिल्ली के किराड़ी क्षेत्र में देर रात तीन मंजिला आवासीय एवं वाणिज्यिक इमारत में भीषण आग लगने से तीन बच्चों समेत कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।