CM केजरीवाल का ऐलान, शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा सैनिक स्कूल का नाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CM केजरीवाल का ऐलान, शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा सैनिक स्कूल का नाम

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि “20 दिसंबर 2021 को हमने घोषणा की थी कि दिल्ली में ऐसा स्कूल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के सैनिक स्कूल का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा। झाड़ौदा कलां में 14 एकड़ जमीन पर बनने वाले इस स्कूल में बच्चों को मुफ्त में सेना में भर्ती होने की ट्रेनिंग दी जाएगी। यहां सेना, नौसेना और वायुसेना के रिटायर्ड ऑफिसर बच्चों को ट्रेनिंग देंगे।
भगत सिंह की पुण्यतिथि से एक दिन पहले मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘23 मार्च (1931) को ही शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी गयी थी।’’ उन्होंने कहा कि ‘‘20 दिसंबर 2021 को हमने घोषणा की थी कि दिल्ली में ऐसा स्कूल होगा जहां सशस्त्र सेनाओं के लिए छात्रों को तैयार किया जाएगा। स्कूल का नाम शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रीपेरेटरी स्कूल रखा जाएगा।’’

सिद्धू ने केजरीवाल पर कसा तंज, AAP के राज्यसभा उम्मीदवारों को बताया दिल्ली के रिमोट कंट्रोल की बैटरियां

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक आवासीय स्कूल होगा और छात्रों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘स्कूल में नौंवी और 11वीं कक्षाओं में छात्रों के दाखिले होंगे। प्रत्येक कक्षा के लिए 100 सीटें होंगी। हमें 200 सीटों के लिए 18,000 आवेदन मिल चुके हैं।’’
केजरीवाल ने बताया कि नौवीं कक्षा में दाखिले के लिए 27 मार्च को योग्यता परीक्षा होगी। अगले दिन 11वीं कक्षा के लिए परीक्षा होगी। दूसरे चरण में साक्षात्कार होंगे। उन्होंने कहा कि सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी, नौसेना और वायु सेना के अधिकारी छात्रों को पढ़ाएंगे। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शहीद भगत सिंह की शहादत के दिन राज्य में अवकाश की घोषणा की है, जिसके बाद पंजाब में हर साल 23 मार्च को छुट्टी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।